भोपाल। मध्यप्रदेश (MP Weather Update) में मौसम एक बार फिर बदल गया है। मानसून सिस्टम कमजोर होने की वजह से प्रदेश में चल रहा भारी बारिश का दौर कुछ दिनों के लिए थमा रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून ट्रफ के प्रदेश से ऊपर निकलने और साइक्लोनिक सिस्टम के कमजोर होने से ऐसा हुआ है।
MP में लगातार हो रही बारिश से उफनाई छोटी-बड़ी नदियां, छलके बांध, खोले गए गेट
अब तक 24.4 इंच बारिश
राज्य (MP Weather Update) में 21 जून को मानसून की एंट्री हुई थी। जिसके बाद से लेकर अब तक 45 दिन बीत चुके हैं। इस दौरान प्रदेश में 24.4 इंच बारिश हो चुकी है जो कि मानसून सीजन की 65 प्रतिशत है। प्रदेश में अब तक सामान्य रूप से 20 इंच बारिश हो जानी चाहिए लेकिन इससे 4.4 इंच ज्यादा हुई है। सबसे ज्यादा मंडला जिले में बारिश (36.67 इंच) हुई है। इसके अलावा भोपाल और नर्मदापुरम समेत प्रदेश में कुल सात जिले ऐसे हैं जहां 30 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है।
यहां बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने बताया कि सिस्टम कमजोर होने के बाद भी प्रदेश में गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने के मामले भी सामने आएंगे। मौसम विभाग ने लोगों से बिजली चमकने के दौरान सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है।
विभाग ने राज्य के भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, मुरैना, भिंड, उमरिया और सीधी समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश के साथ गरज-चमक और आंधी का दौर बना रहेगा।
उफनाई नदियां, बांध हुए लबालब
लगातार हो रही बारिश से प्रदेश की कई छोटी-बड़ी नदियां उफान पर आ गई हैं। जिससे नर्मदा और उसकी सहायक नदियों समेत अन्य नदियों पर बने बांधों का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है। जिसकी वजह से गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है।
बीते चार-पांच दिनों से हो रही भारी बारिश से भोपाल का बड़ा तालाब भी फुल हो गया है। जिसकी वजह से सीजन में दूसरी बार भदभदा डैम के गेट खोले गए। वहीं कलियासोत और कोलार डैम के चौथी बार और तीसरी बार गेट खोले गए।
इसके अलावा नर्मदापुरम के तवा, अशोकनगर के राजघाट डैम, जबलपुर के बरगी डैम, रायसेन के बारना डैम, विदिशा के हलाली डैम और छिंदवाड़ा के माचागोरा डैम के भी गेट भी इस सीजन में बढ़ते वाटर लेवल की वजह से खुल चुके हैं।