भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज (शुक्रवार) मध्य प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा करने के लिए कोलकाता में इंटरेक्टिव सेशन की शुरुआत की। इस दौरान इंटरेक्टिव सेशन को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि विकास के कारवां में सरकार बिजनेसमैनों के साथ खड़ी है। (Chief Minister Dr. Mohan Yadav)

सीएम ने कहा, ‘बिजनेसमैन के प्रति सरकार की दृष्टि टेढ़ी होती है। इसे बदलना है। हमें उद्योग और निवेश आमंत्रित करना होगा। पॉलिसी से भी आगे जाना है, तो सरकार तैयार है। एमपी में उद्योगपतियों के लिए सरकार पलक पांवड़े बिछाने को तैयार है। काम कराना है, तो मन बड़ा करना पड़ेगा। अपने काम को बढ़ाने के लिए मध्यप्रदेश आइए।’ (Chief Minister Dr. Mohan Yadav)

Indore : नाले में मिला 4 साल के मासूम का शव, 17 सितंबर को गणेश पंडाल में भंडारे के दौरान हुआ था लापता

देशभर में जाता है MP का कॉटन

सीएम डॉ. यादव ने अपने संबोधन में आगे कहा कि पहले मध्यप्रदेश के एक ही शहर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होता था। हमने इसे बदला है, अब राज्य के अलग-अलग शहरों में इसका आयोजन हो रहा है। एमपी से कॉटन देशभर में सप्लाई होता है। रेडीमेड गारमेंट की संभावना है। आपने (उद्योगपतियों) कोयंबटूर में इंडस्ट्री लगाई है, तो हम आपको एमपी में भी आमंत्रण देते हैं। माइनिंग सेक्टर, एनर्जी और टूरिज्म सेक्टर समेत सभी सेक्टर में सरकार सहयोग करने को तैयार है।

सीएम ने कहा कि कोलकाता देश का प्रमुख व्यापारिक और वाणिज्यिक केंद्र है। मध्य प्रदेश भी खनिज संसाधनों और कृषि उत्पादन प्रसिद्ध है। दोनों राज्यों के बीच कई उद्योगों, व्यापारिक संस्थानों और कृषि उत्पादों का लेन-देन होता है। मध्यप्रदेश के उत्पाद जैसे सोयाबीन, गेहूं और अन्य कृषि उत्पादों की पश्चिम बंगाल में भारी मांग है। ऐसे ही बंगाल के जूट, चाय और मछली उत्पाद एमपी में भी खासे लोकप्रिय हैं।

कार्यक्रम के बाद सीएम ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘कोलकाता में आयोजित ‘Interactive Session on Investment Opportunities in Madhya Pradesh’ में प्रतिष्ठित उद्योगपतियों, निवेशकों और व्यावसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों से सार्थक विमर्श के साथ औद्योगिक विस्तार पर भी विस्तृत चर्चा हुई।’

उन्होंने आगे लिखा, मध्यप्रदेश निवेशकों की पहली पसंद बनकर यहां निवेश के लिए आ​कर्षित कर रहा है। राज्य की यह स्थिति अत्याधुनिक बुनियादी ढाँचे व उत्कृष्ट कनेक्टिविटी, प्रचुर प्राकृतिक संसाधनों, निवेश अनुकूल नीतियों, मजबूत कानून व्यवस्था और कुशल मैनपावर की उपलब्धता का सुफल है। मैं आश्वस्त करता हूं कि राज्य में ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ का बेहतर वातावरण निर्मित करते हुए सरल, सुगम और सुरक्षित निवेश के लिए राज्य सरकार पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।