भोपाल। मध्यप्रदेश (MP Weather Alert) में इस मानसून सीजन का पहला मजबूत सिस्टम एक्टिव है। मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिन तक प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। रविवार को राजधानी भोपाल समेत सीहोर और नर्मदापुरम जिले मे अलसुबह से बारिश जारी है।

मौसम विभाग (MP Weather Alert) के मुताबिक रविवार को इंदौर, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर और बालाघाट समेत प्रदेश के 31 जिलों में तेज से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक गुजरात के समीप साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है। साथ ही बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है।

इसके अलावा राज्य के श्योपुर, मंडला और दमोह की ओर ट्रफ गुजर ही है। जिसकी वजह से मौसम में यह बदलाव आया है और तेज बारिश हो रही है।

मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दो दिन पूरे राज्य में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना अधिक है। इसे देखते हुए विभाग ने लोगो से आकाशीय बिजली से बचाव की समझाइश दी है।

बात करें बीते 24 घंटे की तो इस दौरान राज्य के भोपाल, बैतूल, नर्मदापुरम, रायसेन, छिंदवाड़ा, जबलपुर, खजुराहो, मंडला, नरसिंहपुर, नौगांव, सागर, सिवनी और बालाघाट जिलों में अच्छी बारिश हुई।

सबसे ज्यादा बारिश रायसेन में हुई। यहां कुछ ही घंटों में करीब 2 इंच तक पानी बरस गया। इसके अलावा सिवनी और मलाजखंड में सवा से डेढ़ इंच बारिश हुई।

अब तक इतनी बारिश

राज्य में मानसून की एंट्री के बाद से ही बारिश का दौर लगातार जारी है। हालांकि अभी भी औसत से 9 फीसदी बारिश कम हुई है। अभी तक 12.7 इंच बारिश होनी चाहिए थी। लेकिन, हुई 11.6 इंच ही। तेज बारिश की वजह से डैम, तालाबों में भी पानी बढ़ रहा है।

पिछले 24 घंटे के दौरान हुई बारिश से राज्य के कई बांध और जलाशयों में पानी का स्तर बढ़ गया है। बात करें डैम की तो कोलार डैम, शहडोल के बाणसागर, खंडवा के इंदिरा सागर, नर्मदापुरम के तवा डैम, भोपाल के कलियासोत डैम, राजगढ़ के मोहनपुरा और कुंडालिया डैम के वॉटरलेवल में बढ़ोतरी हुई है। वहीं भोपाल की लाइफ लाइन कहा जाने वाले बड़े तालाब में भी आधा इंच तक पानी की बढ़ोतरी हुई है।

किसानों को बड़ी सौगात देने की तैयारी में ‘मामा’, इस योजना के तहत 3 साल तक देंगे पैसा