भोपाल। बीते कुछ दिनों से मध्यप्रदेश में ट्रेन के पहिए से उतरने की कई घटनाएं सामने आई हैं। हाल ही में जबलपुर स्टेशन के करीब इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट ट्रेन ट्रैक से उतर गई थी। ताजा मामला राजधानी भोपाल का (Bhopal train accident) है। जहां के मिसरौद और मंडीदीप स्टेशन के बीच का है जहां, आज (सोमवार) दोपहर करीब 12.30 बजे पॉर्सल के डिब्बे पटरी से उतर गए।
नेता के वर्दी उतरवाने की धमकी पर भड़का ASI, थानेदार के कैबिन में फाड़ी वर्दी, घटना के 7 महीने बाद वीडियो वायरल
मौके पर पहुंची रेलवे टीम
जानकारी के मुताबिक इस ट्रेन के बंद डिब्बों में टूव्हीलर, फोरव्हीलर या अन्य सामान ले जाया जाता है। घटना (Bhopal train accident) की सूचना मिलने पर भोपाल रेलवे की टीम मौके पर पहुंची और ट्रेन के पहियों को दोबारा ट्रैक पर लाने का काम शुरू कर दिया। कहा जा रहा है कि इस काम में 8 से 10 घंटे का समय लग सकता है।
भोपाल से इटारसी जा रही थी ट्रेन
दुर्घटनाग्रस्त ट्रैन भोपाल से इटारसी जा रही थी। तभी मिसरोद और मंडीदीप स्टेशन के बीच ट्रैन के 4 डिब्बे बेपटरी हो गए। पहिए किस वजह से ट्रैक से उतरे उसका कारण अभी सामने नहीं आ पाया है। रेलवे की ओर से मामले की जांच कराये जाने की बात कही जा रही है।
यातायात नहीं हुआ प्रभावित
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, भोपाल इटारसी रेलमार्ग पर तीन रेल ट्रैक होने की वजह से यातायात प्रभावित नहीं हो पाया है। पहियों को पटरी पर लाने का काम प्रारंभ हो चुका है। ट्रैक जल्द ही क्लियर होगा।
चलती कार की विंडो में हाथ डालकर महिला से की छेड़छाड़, मामला दर्ज