भोपाल। मध्यप्रदेश में तेज बारिश (Weather) का दौर गुरुवार को भी जारी रहा। यहां के भोपाल और ग्वालियर समेत कई जिलों में जमकर पानी बरसा। शुक्रवार को भी राज्य के कई जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना है। वहीं, मानसून कमजोर पड़ने से छत्तीसगढ़ में अब तक कम बारिश हुई है। अब तक प्रदेश में 407 मिमी बारिश हो जानी चाहिए थी, लेकिन हुई 407 मिमी है। इस तरह राज्य में अभी 26 फीसदी कम बारिश हुई है।
बीजापुर IED Blast में शहीद हुए जवान को दी गई अंतिम विदाई, सीएम साय ने पार्थिव देह को दिया कंधा
मध्यप्रदेश में 30 फीसदी बारिश
मध्यप्रदेश (Weather) में मानसून की एंट्री से लेकर अब तक अच्छी बारिश हुई है। खासकर पश्चिमी मध्यप्रदेश में बदरा जमकर बरस रहे हैं। राज्य में अभी तक 11.1 बारिश हुई है जो मानसून के कोटे का 30 फीसदी है।
वर्तमान में मानसून ट्रफ, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने के चलते आंधी-बारिश का दौर लगातार जारी है। मौसम विभाग ने शुक्रवार यानी आज राज्य के राजगढ़, रायसेन, हरदा, बैतूल और बालाघाट में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश होने की संभावना जताई है।
वहीं बात करें गुरुवार की तो प्रदेश की राजधानी में इस दौरान जमकर बारिश हुई। करीब 1 में कुल डेढ़ इंच तक पानी गिर गया। वहीं बात करें ग्वालियर की यहां सबसे ज्यादा 3 इंच, मंडला में 1.7 बारिश हुई।
CG में बारिश का रेड अलर्ट
करीब एक महीने पहले छत्तीसगढ़ में एंट्री करने वाला मानसून जल्दी ही कमजोर पड़ गया था। जिसकी वजह से राज्य में अच्छी बारिश नहीं हो रही थी। लेकिन मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले दो दिनों में इतनी ज्यादा बारिश होने के आसार हैं कि जिससे बारिश का अब तक का कोटा पूरा हो जाएगा।
मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को राज्य के सुकमा और बीजापुर जिले में बारिश का रेड अलर्ट है। इन दोनों ही जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान 204 मिमी तक बारिश हो सकती है।
इसके साथ ही मौसम विभाग ने राज्य के रायपुर, बलौदा बाजार, दुर्ग, राजनांदगांव और मोहला मानपुर में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के बाकी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होगी।