भोपाल। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले (Singrauli Farmer Murder Case) में रविवार को खुद की जमीन से अवैध रेत का परिवहन रोकने गए आदिवासी किसान को ट्रैक्टर से कुचल दिया गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना बरका चौकी इलाके में आने वाले गन्नई गांव की है। आरोपी ड्राइव घटना के बाद से ही फरार बताया जा रहा है।

इस मामले (Singrauli Farmer Murder Case) पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने तुरंत सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। सीएम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, “सिंगरौली जिले अंतर्गत एक गांव में निवासरत आदिवासी किसान भाई की ट्रैक्टर से हत्या करने का मामला सामने आया है जो बेहद दुःखद और गंभीर है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं।”

कल कैबिनेट के साथ मुख्यमंत्री मोहन यादव को पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे वीडी शर्मा

आरोपी पर सख्त कार्रवाई के आदेश

सीएम ने आगे लिखा, “मैंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को तुरंत जांच के आदेश दिए थे और आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। मध्य प्रदेश में कानून का राज है और इस तरह के अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के मुताबिक, कुछ लोग गन्नई गांव से बहने वाली पटीर नदी से रेत का अवैध खनन कर किसान इंद्रपाल अगरिया के खेत से जबरदस्ती ट्रैक्टर निकाल रहे थे। जिससे इंद्रपाल के खेत में लगी धान की फसल खराब हो रही थी। जब उसने इस पर आपत्ति जताई तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और उसे ट्रैक्टर से कुचल दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना

बता दें कि इस घटना को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रमुख जीतू पटवारी ने बीजेपी सरकार से सवाल कई सवाल किए। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, “मध्य प्रदेश में अंतहीन हो चुके आदिवासी उत्पीड़न की एक और सनसनीखेज घटना सामने आई है। इंद्रपाल अगरिया पर रेत माफिया ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया क्योंकि उसने अवैध रेत परिवहन का विरोध किया था। इन्हें संरक्षण कौन दे रहा है, जवाब इलाके का हर शख्स जानता है।”