भोपाल। मध्यप्रदेश के सीहोर, राजगढ़ और श्योपुर में भीषण सड़क हादसे हुए। जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई। श्योपुर में तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में पिता-पुत्र समेत 3 लोगों की मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार 6 फीट उछलकर दूर जा गिरे। हादसे के बाद बस सवार मौके से फरार हो गया। (madhya pradesh road accident)

हादसा बड़ौदा हाईवे पर ललितपुरा चौराहे के पास सोमवार रात करीब 10 बजे हुआ। बस बड़ौदा से राजस्थान के कोटा जा रही थी। वहीं, बाइक सवार बड़ौदा की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में जगदीश (40), हर्ष (14) और हर्ष (18) की मौत हो गई। (madhya pradesh road accident)

दूसरा हादसा राजगढ़ के खिलचीपुर में मंगलवार की सुबह हुआ। यहां सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन से टकराकर कार पुल से 25 फीट नीचे जा गिरी। हादसे में एक की मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल हो गए।

विजय यादव ने ली MP के मुख्य सूचना आयुक्त की शपथ, राज्यपाल ने 3 सूचना आयुक्तों को भी दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ

राजगढ़ में पुल से नीचे गिरी कार

कार में सवार सभी लोग यूपी के मनोना धाम से दर्शन कर आगर जिले के नलखेड़ा लौट रहे थे। तभी खिलचीपुर के पास ये हादसा हुआ। टक्कर के बाद कार पुल से नीचे गिरकर आधी डूब गई। कार में सवार लोगों ने बताया कि उन्होंने अपने हाथों से कार के शीशे को तोड़ा और बाहर निकले। इसके बाद उन्होंने मदद के लिए आवाज लगाई। करीब आधा घंटे बाद पुल से गुजर रहे लोगों ने उनकी आवाज सुनी और मदद के लिए पहुंचे। इसके बाद महेश ठाकुर को कार से निकाला।

सभी को कार से निकालने के बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने महेश पाठक को मृत घोषित कर दिया। घायलों का इलाज जारी है।

सिहोर हादसे में SDRF ने निकाला शव

सिहोर जिले के मुंगावली में एसडीआरएफ की टीम ने मंगलवार की सुबह शव बरामद किया। शव की शिनाख्त मुंगावली गांव के ही रहने वाले मनोज उर्फ मन्नू (30) के रूप में की गई।

दरअसल, सोमवार की रात करीब 8 बजे एक कार गांव के समीप स्थित नाले में गिर गई थी। जिसके बाद उसमें सवार दो लोगों में से एक नाले से निकलकर भागा था। उसने डायल 100 पर फोन कर अपने साथ के कार में होने की खबर दी और वहां से भाग गया।

इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद कार को नाले से बाहर निकाला। लेकिन कार में व्यक्ति का शव नहीं मिला। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। लेकिन रात ज्यादा होने की वजह से शव ढूंढने में परेशानी आ रही थी। जिसके चलते मंगलवार की सुबह एक बार फिर तलाशी अभियान चलाया गया। करीब सवा आठ बजे एसडीआरएफ की टीम को नाले में मनोज का शव मिला।