भोपाल। एमपी बोर्ड की 10 वीं और 12वीं परीक्षा के परिणाम 24 अप्रैल 2024 को जारी किए गए थे। जिसमें से पूरे एमपी बोर्ड से लगभग 3 करोड़ 07 लाख 72 हज़ार 466 स्टूडेंट्स ने इस बार परीक्षा दी थी लेकिन वहीं 1 लाख 391 स्टूडेंट्स को सप्लीमेंट्री आई है और 3 करोड़ 6 लाख 72 हज़ार और 075 बच्चों ने परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। एमपी बोर्ड के 10 वीं 12 वीं सप्लीमेंट्री फॉर्म आज से भरे जाएंगे।

10 वीं के फॉर्म भी विषयवार आवेदन परीक्षा शुरू होने से एक दिन पहले तक फॉर्म भरे सकेंगे। छात्र-छात्राएं सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए 1 मई से 20 मई 2024 तक आवेदन कर सकते हैं, छात्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

परीक्षा 8 जून से शुरू होगी
सप्लीमेंट्री परीक्षा की हायर सेकेंडरी पूरक परीक्षा 8 जून से शुरू होगी वहीं हाई स्कूल पूरक परीक्षा 10 जून से होगी। परीक्षा के एडमिट कार्ड 1 जून से ऑनलाइन जारी कर दिए जायेंगे।

कितनी फिसदी रही रिजल्ट
एमपी बोर्ड की 10वीं परीक्षा 5 फरवरी से शुरू हुई थी, जो 28 फरवरी 2024 तक चली थी, जबकि 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित की गई थी। इस साल 10वीं क्लास का उत्तीर्ण प्रतिशत 58.10 फीसदी रहा, जबकि 12वीं क्लास का उत्तीर्ण प्रतिशत 64.49 फीसदी रहा।

पूरक पात्र छात्रों को आवेदन पत्र का शुल्क
एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा का आवेदन करने वाले छात्र को प्रति विषय परीक्षा शुल्क 500/- देने होंगे, यह शुल्क हायर सेकण्डरी और हाईस्कूल के बच्चों के लिए हैं। आपको बता दें कि छात्र को बिना ऑनलाइन आवेदन भरे परीक्षा में सम्मिलित नहीं किया जायेगा। आवेदन न भरने पर छात्रों को परीक्षा से निरस्त कर दिया जायेगा।