भोपाल (Bhopal)। प्रदेश में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं, आम आदमी के सब्जियों के दाम सुनकर पसीने छूट रहे हैं। शहर की थोक मंदिरों में भी सब्जियों के दामों में आग लगी हुई है। सब्जियों के बड़े दामों ने महिलाओं के किचन का बजट भी बिगाड़ दिया है। लोग सब्जियों में बढ़ती महंगाई से बेहाल नजर आ रहे हैं। मंडियों में सब्जियों की आवक कम होने से महंगाई आसमान छू रही है, जो सब्जियां पहले 15 से 20 रुपए किलो बिक रही थी वह अब ₹40 से ₹60 किलो तक पहुंच गई हैं। आवश्यक सब्जी जैसे हरी मिर्च टमाटर धनिया आलू प्याज आदि के दामों में तो तेजी से उछाल आया है। Vegetable price MP

आलू 35 से ₹40 किलो बिक रहा है
हरी मिर्च 100 से ₹120 किलो बिक रही है
टमाटर के दाम 40 से 60 रुपए किलो के बीच है
प्याज 35 से ₹40 किलो तक बिक रही है
खीरा के दाम ₹40 किलो तक पहुंच गए हैं
नींबू ₹120 किलो
भिंडी ₹40 किलो
तोरई ₹40 किलो बिक रही है,
अदरक ₹120 किलो,
टिंडे 50 रुपए किलो
अरबी ₹40 किलो

स्वाद की राजधानी इंदौर में सब्जियों के दाम 

टमाटर 120 से 140 रुपए प्रति किलो
अदरक सो रुपए से डेढ़ सौ रुपए प्रति किलो
हरी मिर्च 110 से 150 रुपए प्रति किलो
प्याज 50 से 80 रुपए प्रति किलो
खीर 50 से ₹60 प्रति किलो
नींबू 150 रुपए प्रति किलो
भिंडी 50 से 80 रुपए प्रति किलो
अदरक 120 से 150 रुपए प्रति किलो
गिलकी 50 से ₹70 प्रति किलो
पालक 40 से 60 रुपए प्रति किलो
मैथी 50 से ₹70 प्रति किलो

बढ़ती महंगाई के कारण कई सब्जियां तो आम आदमी की थाली से गायब ही हो गई हैं। फिलहाल सब्जियों के के दाम अभी तकरीबन 15 दिन तक इसी तरह आसमान छूते रहेंगे, उम्मीद है कि मंदिरों में आवक बढ़ेगी तो शायद सब्जियों के दाम नीचे आए। ग्वालियर शहर की छतरी मंडी स्थित सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने आए लोगों और दुकानदारों से बातचीत कर ग्वालियर में सब्जियों के बढ़ते दामों को लेकर चर्चा की और उनकी परेशानियों को जानने की कोशिश की। Vegetable price MP