भोपाल। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में बारिश (MP-CG Weather) का दौर लगातार जारी है। यही वजह है कि दोनों ही राज्यों में अब तक औसत से ज्यादा बारिश हो चुकी है। मध्यप्रदेश में 1 जून से लेकर 31 जुलाई तक सीजन की 51 फीसदी यानी करीब 19 इंच बारिश हो चुकी है। जो कि जून-जुलाई कोटे 17.6 इंच से 1.3 इंच (7 फीसदी) ज्यादा है। वहीं, बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहां 31 जुलाई तक 598.1 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो कि जून-जुलाई के कोटे से 5 फीसदी ज्यादा है।
लाड़ली बहनों से राखी बंधवाएंगे ‘भैया मोहन’, आभार-पत्र और उपहार भी देंगे, 11 जिलों में होगा कार्यक्रम का आयोजन
एमपी में स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव
मौसम विशेषज्ञों (MP-CG Weather) के मुताबिक वर्तमान में मानसून ट्रफ राज्य के ऊपर से गुजर रहा है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन अरब सागर की तरफ है। इसके साथ ही एक और साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी है। इनकी स्ट्रॉन्ग एक्टिविटी के चलते आने वाले 4 दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं।
इन जिलों में बारिश होने के आसार
मौसम विभाग ने गुरुवार को दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा समेत 19 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनके अलावा इंदौर, उज्जैन समेत राज्य के अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।
छत्तीसगढ़ के 21 जिलों में भारी बारिश
मध्यप्रदेश के जैसे ही छत्तीसगढ़ में भी अच्छी बारिश हो रही है। राज्य में जुलाई माह का कोटा भी पूरा हो चुका है। 1 जून से लेकर 31 जुलाई तक प्रदेश में करीब 600 मिमी बारिश हो चुकी है जो कि औसत से 109 प्रतिशत ज्यादा है।
मौसम विभाग ने गुरुवार को राज्य के 21 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें से 9 जिले बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मुंगेली, गरियाबंद, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर, कांकेर में भारी बारिश का यलो अलर्ट है। वहीं, रायपुर, बलौदा बाजार, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान, कोडागांव, बीजापुर, नारायणपुर, कोरबा, बलरामपुर और रायपुर में विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।