पन्ना। मध्यप्रदेश की बेटी ने एक बार फिर देशभर में प्रदेश का नाम रोशन किया है। पन्ना की हर्षिता विश्वकर्मा ने अबू धाबी में आयोजित आठवीं एशिया जु-जित्सु चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता है। इस उपलब्धि पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने उन्हें बधाई दी है।

सीएम ने ट्वीट के ​​जरिए लिखा— बेटी हर्षिता, तुम पर गर्व है! पन्ना की हमारी बेटी हर्षिता विश्वकर्मा ने अबू धाबी में आयोजित आठवीं एशिया जु-जित्सु चैंपियनशिप में कांस्य पदक प्राप्त कर संपूर्ण मध्यप्रदेश और देश को गौरवान्वित किया है। इस अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई।

 
8 मई तक है एशियन जु-जित्सु चैंपियनशिप
फिटनिस ट्रेनिंग एकेडमी पन्ना से मार्शल आर्ट के दो खिलाड़ी 1 मई से 8 मई तक होने वाले एशियन जु-जित्सु चैंपियनशिप में भाग लेने आबू धाबी गए थे। इस चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश से जु-जित्सु संघ के 7 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। प्रतियोगिता में फिटनिस ट्रेनिंग एकेडमी पन्ना के संचालक इरफान खान, सीनियर खिलाड़ी हर्षिता विश्वकर्मा भारतीय टीम की ओर से खेल रहे हैं।