भोपाल। प्रदेश मौसम में उलटफेर का दौर जारी है। कहीं बारिश तो कहीं तेज हवाओं का दौर देखने मिल रहा है। मौसम विभाग ने एक बार फिर बौछारें, तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है।

बौछारें पड़ने की संभावना
भोपाल, विदिशा, रायसेन सिहोर, नर्मदापुरम बैतूल बुरहानपुर, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, अशोकनगर शिवपुरी सिंगरौली, सतना, अनुपपुर, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह, मैहर, पांढूर्णा जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

सिंगरौली, सतना, अनुपपुर, शहडोल, कटनी दमोह मैहर जिलों में कहीं कहीं हल्की वर्षा, वज्रपात के साथ झोकेदार हवाएं (40-50 किमी/घंटा) चलने की संभावना है। भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, अलीराजपुर छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट पर जिलों में कुछ स्थानों पर मध्यम वर्षा हो सकती है वहीं नर्मदापुरम, बैतूल, बुरहानपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन मंदसौर, नीमच व शिवपुरी जिलों में तीव्र हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग ने तेज हवाओं एवं वज्रपात का यलो एवं ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

पश्चिमी विक्षोभ का असर
पश्चिमी विक्षोभ एक ट्रफ के रूप में माध्य समुद्र तल से 58 किलोमीटर की ऊंचाई पर बनाते हुए मध्य क्षोभमंडल की पछुआ पवनों के बीच 81 डिग्री पूर्व देशांतर के सहारे 25 डिग्री उत्तरी अक्षांश के उत्तर में अवस्थित है। साथ ही एक चक्रवातीय परिसंचरण मध्य प्रदेश के मध्य भाग के ऊपर माध्य समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर सक्रिय है। एक अन्य चक्रवातीय परिसंचरण पूर्वी विदर्भ के ऊपर माध्य समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर सक्रिय है। 17 मई से नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना बनी हुई है।

मौसम का ​पूर्वानुमान :-