भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। मौसम विभाग (MP Monsoon Update) के मुताबिक आने वाले 4 दिन बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव रहेगा। विभाग (IMD) ने सोमवार को प्रदेश के 4 जिले- अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में अति भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। आगामी 24 घंटे में इन जिलों में 8 इंच तक पानी गिर सकता है। इसके साथ ही प्रदेश के 25 से ज्यादा जिलों में भी तेज बारिश होने की संभावना भी विभाग ने जताई है।
बदल जाएगा MP का नक्शा, CM मोहन यादव का बड़ा बयान, बोले – ‘संभागों और जिलों का होगा परिसीमन, जनता की मुश्किलें होंगी दूर’
मौसम विशेषज्ञों (MP Monsoon Update) के मुताबिक फिलहाल मानसून ट्रफ प्रदेश के बीच से गुजर रही है। जिसके चलते अगले 4 से 5 दिन राज्य में कहीं अति भारी और कहीं भारी बारिश हो सकती है।
आने वाले तीन दिनों की बात करें तो 10 सिंतबर को अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, पन्ना और मैहर, 11 सितंबर को सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में और 12 सिंतबर को विदिशा और रायसेन जिले में हैवी रेन का अलर्ट है।
सीजन की 98 फीसदी बारिश पूरी
मौसम विभाग के मुताबिक मध्यप्रदेश में अब तक 36.4 इंच बारिश हो चुकी है। जो कि सीजन की फीसदी है। राज्य में सामान्य बारिश का आंकड़ा 37.3 इंच है। ऐसे में सीजन का कोटा पूरा होने में अब 1 इंच से भी कम पानी की जरूरत है। सबसे ज्यादा बारिश के मामले में मंडला जिला टॉप पर है। यहां 48.18 इंच बारिश हो चुकी है। वहीं दूसरे नंबर पर सिवनी जिला है जहां अब तक 47.87 इंच पानी गिर चुका है। इसके बाद तीसरे नंबर पर श्योपुर, चौथे नंबर पर डिंडौरी, पांचवे पर भोपाल, छठे पर सीधी, सातवें पर छिंदवाड़ा, आठवें पर रायसेन, नौंवे पर सागर और दसवें पर राजगढ़ है।