रायपुर। लोकसभा चुनाव और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद दिल्ली में कांग्रेस की बैठक होने जा रही है। बैठक में कांग्रेस के बड़े नेता चुनावी हार पर चर्चा करेंगे। कांग्रेस की इस बैठक में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत समेत तमाम दिग्गज शामिल होंगे।(Moily committee)
बैठक में कांग्रेस की हार पर मंथन
जानकारी के मुताबिक इस बैठक में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कई बड़े नेताओं पर गाज भी गिर सकती है। इसको लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोईली ने अपनी रिपोर्ट भी तैयार कर ली है। जिसे आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को सौंप दिया जाएगा।(Moily committee)
धुआं निकलने से आई-बस में मची अफरा-तफरी, कंडक्टर ने यात्रियों को निकाला बाहर, कई घायल
बैठक के बाद दिख सकते हैं कई बदलाव
साथ ही इस बैठक में आगामी चुनावों को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए जा सकते हैं। माना जा रहा है कि आज की बैठक के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस में कई बड़े बदलाव भी हो सकते हैं। कांग्रेस के बड़े नेता इन दिनों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों में अपनी हार का कारण जानने का प्रयास कर रहे हैं। इन बैठकों के दौर के बाद कई राज्यों में कांग्रेस के अंदर बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।