डिंडौरी। अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहने वाले पूर्व मंत्री एवं बीजेपी विधायक ओमप्रकाश धुर्वे एक बार फिर अपने तीखे तेवर में मंच पर दिखाई दिए। हालांकि इस बार वह किसी शासकीय अधिकारी नहीं बल्कि अपने गृह जिले डिंडौरी में संचालित नर्सिंग होम पर भड़के है, जिन पर आदिवासी छात्राओं से पढ़ाई के नाम पर ज्यादा फीस वसूलने का आरोप है। (MLA Omprakash Dhurve)
दरअसल, शनिवार को डिंडोरी जिला अस्पताल कैंपस में टीबी फ्री ऑपरेशन प्रोग्राम का आयोजन हुआ था। इस दौरान विधायक धुर्वे ने भी वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल हुई नर्सिंग होम की छात्राओं से पूछा तुम लोगों में से कितनी छात्राएं हैं जो आदिवासी वर्ग से हैं, वो सभी सामने आएं। इस पर सभी छात्राओं में से तीन सामने आईं, जिनसे विधायक ने पूछा कि साल में कितनी फीस ली जा रही है तुम लोगों से? छात्राओं ने इसका जवाब देते हुए कहा कि 70 हजार। इस पर इस पर ओमप्रकाश धुर्वे भड़क उठे और छात्राओं से कहा की कम करवा दें? (MLA Omprakash Dhurve)
देखें वीडियो…
Orchha Road Accident : तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर का कहर, सात लोगों को कुचला, VIDEO देख थम जाएंगी सांसे!
कलेक्टर से बोले – ताला लगवा दो-जेल भिजवा दो
मंच पर विधायक के समीप ही जिला कलेक्टर हर्ष सिंह भी बैठे हुए थे। उनसे धुर्वे ने कहने लगे कि कलेक्टर साहब देख लीजिए। बंद करवा दो, ताला लगवा दो, जेल भिजवा दो। इसके बाद धीमी आवाज में शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने कलेक्टर को नर्सिंग होम्स की कुछ कमियां गिनाईं। इसके बाद उन्होंने छात्राओं को पूरा भरोसा दिलाते हुए कहा कि चिंता मत करो फीस कम हो जाएगी। उन्होंने कहा, “कलेक्टर को बता दिया है कि कैसे फीस कम करना है। आप लोगों की फीस कम हो जाएगी।”