भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के विधायकों के साथ बैठक (Meeting)की। बैठक में विधायकों के साथ-साथ संभाग के अंतर्गत आने वाले जिलों के कलेक्टर और एसपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। बैठक में विधायकों द्वारा किए गए सवालों के जवाब लेने और विधायकों के जनहितैषी मामलों में सुनवाई करने के लिए कहा गया। बैठक में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी शामिल हुए।
समत्व भवन में हुई बैठक
दरअसल, सीएम निवास के समत्व भवन में हुई बैठक (Meeting) में भोपाल के अलावा संभाग के सीहोर, रायसेन, विदिशा, राजगढ़ और नर्मदापुरम संभाग के बैतूल, हरदा और नर्मदापुरम जिलों के बीजेपी विधायकों के साथ बैठक हुई। इसमें विधायकों से उनके क्षेत्र के रोडमैप और विकास के प्रस्तावों को लेकर चर्चा की गई। साथ ही, प्रदेश सरकार की प्राथमिकता वाले मुद्दों पर विधायकों के एक्शन की रणनीति की जानकारी भी ली गई।Meeting
नौरादेवी अभयारण्य में गड़बड़ियों का अंबार, वन विभाग ने टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर से मांगा जवाब
अब तक 6 संभागों की हो चुकी बैठक
बता दें कि, सीएम मोहन यादव इससे पहले भी तीन दिन में 6 संभागों की बैठक (Meeting) ले चुके हैं। जिसमें रीवा, शहडोल, उज्जैन, जबलपुर संभाग के जिलों के बीजेपी विधायक शामिल रहे थे।