मऊगंज। …साहब मुझे मरवा दीजिए.. ये पढ़कर आपको आश्चर्य जरूर हो रहा होगा, लेकिन शायद आपको अंदाजा भी नहीं होगा कि ये शब्द किसी आम इंसान के नहीं,बल्कि एक वीआईपी के हैं। ये बात सिर्फ इन्हीं शब्दों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि वो वोआईपी अधिकारी के सामने एक लाचार इंसान की तरह हाथ जोड़ कर दंडवत भी नजर आया।(Mauganj News)
एएसपी के सामने दंडवत बीजेपी विधायक
हम जिस वाआईपी की बात कर रहे हैं वो मऊगंज के बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल हैं, जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में बीजेपी विधायक एएसपी के सामने हाथ जोड़ने के बाद दंडवत होते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं बीजेपी MLA यह कहते हुए भी दिखाई दे रहे हैं कि ASP साहब आप मुझे मरवा दीजिए।(Mauganj News)
‘आप मुझे गुंडों से मरवा दीजिए’
दरअसल, बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल अपने समर्थकों के साथ एएसपी कार्यालय पहुंचे थे। जहां बीजेपी विधायक जैसे ही केबिन में घुसे एएसपी अनुराग पांडे खड़े हो गए और पूछा कि उन्हें क्या परेशानी है? जिसके बाद विधायक ने हाथ जोड़ते हुए कहा कि समस्या कुछ नहीं है, आप मुझे गुंडों से मरवा दीजिए। इसके बाद प्रदीप पटेल एएसपी अनुराग के सामने दंडवत हो गए।(Mauganj News)
‘नशे की चपेट में जिला’
यह देख ASP भी सकपका गए और कहा कि सर ऐसा मत कीजिए। बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल का कहना है कि मऊगंज जिला पूरी तरह से नशे की चपेट में है। गांव-गांव में अवैध शराब, कॉरेक्स, गांजा का कारोबार चल रहा है। आम आदमी भी सुरक्षित नहीं है। नशे की वजह से आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं।(Mauganj News)
शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले के संबंध में कई बार मौखिक और लिखित रूप से पुलिस के बड़े अधिकारियों को सूचित किया है, लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की। इससे परेशान होकर विधायक, एएसपी ऑफिस पहुंचे।(Mauganj News)
दिग्गज उद्योगपति का निधन, MP और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों ने जताया शोक
इधर, मऊगंज एसपी रसना ठाकुर ने कहा कि उन्हें वीडियो की जानकारी लगी है। बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल ने पत्र दिया है। उन्होंने नशे का कारोबार करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। SP ने बताया कि जिले में बीते दिनों कार्रवाई की गई है। विधायक ने और जानकारी हमारे संज्ञान में लाई है, इसके लिए टीम का गठन किया गया है।