प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में लोगों से बात की। इस दौरान उन्होंने अंतरिक्ष जगत से जुड़े युवाओं से भी बात की। उन्होंने राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस और चंद्रयान-3 को लेकर भी बात की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी के भारत में कितना ही कुछ ऐसा हो रहा है, जो विकसित भारत की नींव मजबूत कर रहा है। जैसे इस 23 अगस्त को ही हम सब देशवासियों ने पहला नेशनल स्पेस डे (राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस) मनाया।वहीं पिछले वर्ष इसी दिन चंद्रयान-3 ने चांद के दक्षिणी हिस्से में शिव-शक्ति बिंदू पर सफलतापूर्वक लैंडिंग की थी। भारत इस गौरवपूर्ण उपलब्धि को हासिल करने वाला दुनिया का पहला देश बना था।(Mann ki Baat)
‘एक लाख युवाओं को राजनीतिक व्यवस्था से जोड़ने का आह्वान’
पीएम मोदी ने कहा कि इस साल मैंने लाल किले से बिना राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले एक लाख युवाओं को राजनीतिक व्यवस्था से जोड़ने का आह्वान किया है। मेरी इस बात पर जबरदस्त प्रतिक्रिया हुई है। इससे पता चलता है कि कितनी बड़ी संख्या में हमारे युवा, राजनीति में आने को तैयार बैठे हैं। बस उन्हें सही मौके और सही मार्गदर्शन की तलाश है।(Mann ki Baat)
‘अभियान से जरूर जुड़ें युवा’
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान भी समाज के हर क्षेत्र से ऐसे अनेकों लोग सामने आए थे, जिनकी कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं थी। उन्होनें खुद को भारत की आजादी के लिए झोंक दिया था। आज हमें विकसित भारत का लक्ष्य पाने के लिए एक बार फिर उसी भावना की जरूरत है। मैं अपने सभी युवा साथियों को कहूंगा कि इस अभियान से जरूर जुड़ें।(Mann ki Baat)
‘हर घर तिरंगा और पूरा देश तिरंगा’
प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘हर घर तिरंगा और पूरा देश तिरंगा’ इस बार ये अभियान अपनी पूरी ऊंचाई पर रहा। देश के कोने-कोने से इस अभियान से जुड़ी अद्भुत तस्वीरें सामने आई। हमने घरों पर तिरंगा लहराते देखा। स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालयों में तिरंगा देखा। लोगों ने अपनी दुकानों, दफ्तरों में तिरंगा लगाया। लोगों ने अपने डेस्कटॉप, मोबाइल और गाड़ियों पर भी तिरंगा लगाया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा वेबसाइट पर पांच करोड़ से ज्यादा सेल्फी भी पोस्ट की गईं। इस अभियान ने पूरे देश को एक सूत्र में बांध दिया है और यही तो ‘एक भारत- श्रेष्ठ भारत’ है।(Mann ki Baat)
मध्य प्रदेश के झाबुआ की तारीफ
इस दौरान पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के झाबुआ को लेकर तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि झाबुआ में कुछ ऐसा शानदार हो रहा है, जिसे आपको जरूर जानना चाहिए। वहां पर हमारे सफाईकर्मी भाई-बहनों ने कमाल कर दिया है। इन भाई-बहनों ने हमें ‘Waste to Wealth’ (अपशिष्ट से धन तक) का संदेश सच्चाई में बदलकर दिखाया है। इस टीम ने झाबुआ के एक पार्क में कचरे से अद्भुत कलाकृतियां तैयार की हैं। अपने इस काम के लिए उन्होंने आसपास के क्षेत्रों से प्लास्टिक अपशिष्ट, इस्तेमाल की हुई बोतलें, टायर्स और पाइप इकट्ठा किए।(Mann ki Baat)
‘हेलीकॉप्टर, कार और तोपें भी कलाकृतियों में शामिल’
प्रधानमंत्री ने कहा कि इन कलाकृतियों में हेलीकॉप्टर, कार और तोपें भी शामिल हैं। खूबसूरत हैंगिंग गुलदस्ते भी बनाए गए हैं। यहां इस्तेमाल किए गए टायरों का उपयोग आरामदायक बेंच बनाने के लिए किया गया है। सफाई कामगारों की इस टीम ने रिड्यूस, रीयूज और रीसाइकिल का मंत्र अपनाया है।(Mann ki Baat)
सीएम मोहन यादव ने जताया आभार
पीएम मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के झाबुआ की प्रशंसा के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उनका आभार जताया। सीएम मोहन ने सोशल मीडिया साइट (x) पर लिखा- “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, हमारे झाबुआ के भाई-बहनों द्वारा दिया गया Waste to Wealth का यह अद्भुत संदेश आपकी प्रेरणा से ही सिद्ध हो पाया है।”
प्रदेश के सभी नगरीय निकाय में बनाए जाएंगे गीता भवन, सरकार देगी बजट
सीएम मोहन यादव ने आगे लिखा- कचरे से बेहतरीन आर्ट वर्क बनाने की यह कला न सिर्फ मध्यप्रदेश वासियों को स्वच्छता से सुंदरता की ओर ले जाएगी, बल्कि पूरे भारत को स्वच्छता के प्रयासों के साथ रचनात्मक कार्य करने के लिए भी प्रेरित करेगी।