मंदसौर। मंदसौर में सोमवार को ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान बड़ा बवाल मच गया। जुलूस में शामिल एक आसमाजिक तत्व ने एक मंदिर पर पत्थर फेंक दिया। जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। इसके बाद बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोग वहां जमा हो गए और मंदिर के सामने बैठकर नारेबाजी करने लगे। उनकी ओर से पत्थर फेंकने वाले आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई। (Mandsaur Eid Procession Controversy)

SCRB Report : MP में गिरा क्राइम का ग्राफ, CM मोहन यादव के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ लगातार एक्शन ले रही पुलिस

पुलिस से भिड़े प्रदर्शनकारी

घटना की जानकारी मिलते ही SP अभिषेक आनंद और ASP गौतम सिंह मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी भी देखने को मिली। माहौल बिगड़ता देख लोगों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं। जिसके बाद इलाके में सन्नाटा पसर गया। उधर, सुरक्षा को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। (Mandsaur Eid Procession Controversy)

मंदिर पर फेंका पत्थर

मामला सोमावार दोपहर का है। जहां ईदमिलादुन्नबी के अवसर पर निकल रहा जुलूस जब शहर के नेहरू बस स्टैंड स्थित बालाजी मंदिर के पास पहुंचा तो जुलूस में से किसी ने मंदिर पर पत्थर फेंक दिया। जिसमें मंदिर में खड़ा एक व्यक्ति घायल हो गया।

मंदिर के पुजारी के मुताबिक वह मंदिर में बैठे हुए थे। ईद के मौके पर मुस्लिम समुदाय का जुलूस निकल रहा था। इसी दौरान एक पत्थर आया, जो कि उनके सहयोगी के सिर में लगा, जिससे वह घायल हो गए। जब हमारी ओर से इसका विरोध किया तो जुलूस में से कुछ पत्थर और चप्पल हमारे ऊपर फेंके गए।

विवाद बढ़ता देख पुलिस ने बड़ी कठनाई से जुलूस को गंतव्य तक पहुंचाया। दूसरी तरफ घटना की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और उपद्रवियों के खिलाफ एक्शन लेने की मांग करने लगे। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शन कर रहे हिंदू संगठन के लोगों के बीच बहसबाजी और झूमाझटकी देखने को मिली।

हिंदू संगठन की चेतावनी

मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। उन्होंने वहां बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। साथ ही प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि आरोपी के खिलाफ समय रहते कोई एक्शन नहीं लिया गया तो 2 दिन के बाद हिंदू संगठन अपने वरिष्ठ पदाधिकारी के साथ विचार विमर्श कर आगे की रणनीति बनाएगा।

पुलिस ने किया केस दर्ज

वहीं, बालाजी मंदिर के पुजारी की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोपी तक पहुंचने के लिए पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। इसके तहत सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जो भी आरोपी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, मंदसौर के सांसद सुधीर गुप्ता ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है। साथ ही आरोपियों को दंडित किए जाने की बात कही।