भोपाल। चार महीने बाद पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात (man ki baat) रेडियो कार्यक्रम का 111वां एपिसोड आज प्रसारित हुआ। इस दौरान पीएम ने लोकसभा चुनाव, हूल दिवस, रथयात्रा, अमरनाथ यात्रा और पर्यावरण दिवस समेत कई मुद्दों पर चर्चा की। पर्यावरण पर खास जोर देते हुए पीएम मोदी ने देशवासियों से एक पेड़ मां के नाम लगाने का आव्ह्रान किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस (man ki baat) पर एक विशेष अभियान शुरू किया गया है, इस अभियान का नाम है – ‘एक पेड़ मां के नाम’ | मैंने भी एक पेड़ अपनी मां के नाम लगाया है | मैंने सभी देशवासियों से दुनिया के सभी देशों के लोगों से ये अपील की है कि अपनी मां के साथ मिलकर या उनके नाम पर एक पेड़ जरूर लगाएं और मुझे ये देखकर बहुत खुशी है कि मां की स्मृति में या उनके सम्मान में पेड़ लगाने का अभियान तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।”

Lokpath app: सड़क के गड्ढों की समस्या से निजात दिलाएगा ये एप, मंत्री ने दिए निर्देश

एमपी में लगेंगे 5 करोड़ पेड़ – सीएम डॉ. यादव

सीएम डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के बागमुगलिया में मन की बात कार्यक्रम को सुना। इस दौरान उनके साथ बीजेपी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। इससे पहले उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधा रोपा।

 

कार्यक्रम को सुनने के बाद सीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 6 जुलाई से प्रदेश में पौधारोपण का एक बड़ा कार्यक्रम है। ‘एक पेड़ मां के नाम’ नाम के इस कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे राज्य में पांच करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। बता दें कि इस अभियान के दौरान पूरे प्रदेश में 5 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। जिनमें से इंदौर में 51 और भोपाल में 350 जगहों पर करीब 12 लाख पौधे लगाए जाएंगे।

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत राजधानी भोपाल के एक पेड़ मां के नाम कलियासोत डैम, आदमपुर खंती, शाहपुरा पहाड़ी (मोरवन), कीरत नगर, केम्पा वृक्षारोपण मुगालिया कोट, समरधा जंगल रेंज समेत कलारा बैरसिया में पौधारोपण किया जाएगा। राजधानी के 480 हेक्टेयर एरिया में पौधारोपण किया जाएगा।

Kidnapping Case: अपहरण के मामले का खुलासा, 7 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार