मैहर। मध्यप्रदेश के मैहर जिले के बेरमा गांव में में दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद हो गया। बातचीत से शुरू हुआ विवाद कुछ समय बाद इतना बढ़ गया कि इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस खूनी संघर्ष में कई 5 लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पूरे गांव व आसपास के इलाके में तनाव और दहशत का माहौल है। (Maihar Crime News)
एक-दूसरे पर बरसाए लाठी-डंडे
जमीन को लेकर हुए इस विवाद में मारापीट के दौरान दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे लेकर घर से बाहर निकल आए और एक-दूसरे पर प्रहार करने लगे। इस खूनी संघर्ष में करीब छह लोग घायल हो गए। जिनमे से एक की मौत होने की जानकारी सामने आई है। बाकी घायलों को मैहर के जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। (Maihar Crime News)
‘वे जो भी बोलते हैं सोच-समझ कर बोलते हैं’, जैन मुनि के बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मिला मोहन कैबिनेट के मंत्री का समर्थन
मिली जानकारी के मुताबिक मैहर जिला अस्पताल के डाक्टरों ने प्राथमिकी उपचार करके जांच करने के बाद बताया कि 6 में से 5 लोगों की हालत तो स्थिर है, लेकिन एक युवक की स्थिति ज्यादा ही गंभीर है। इसके बाद उसे रीवा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। वहां डॉक्टरों युवक की हालत अत्यंत गंभीर बताते हुए उसे जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद बोस मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया।
युवक ने तोड़ा दम
इसके बाद परिजन युवक को जबलपुर मेडिकल हॉस्पिटल ले गए। लेकिन, तब तक युवक की हालत और खराब हो चुकी थी। उसने हॉस्पिटल पहुंचते ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से जमीन को विवाद चल रहा था। पुलिस में केस दर्ज करवाया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।