भोपाल। प्रदेश  में बीजेपी का सदस्यता अभियान लगातार जारी है। बुधवार को बीजेपी के प्रदेश प्रभारी डॉक्टर महेंद्र सिंह ने किन्नर समाज के लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। वहीं किन्नर समाज के लोगों ने केक काटकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी मनाया।(Mahendra Singh)

किन्नर समाज के लोगों को बीजेपी में कराया शामिल

दरअसल, राजधानी के मंगलवारा में पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया गया। जहां प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह ने किन्नर समाज के लगभग 50 लोगों को सदस्यता दिलाई। सदस्यता दिलाने के बाद डॉ. महेंद्र सिंह ने कहा कि देश में पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा पखावड़े के तौर पर मनाया जा रहा है। मैं किन्नर समाज के बीच आया। जहां किन्नर समाज के लोगों ने बीजेपी की सदस्यता ली है। बेहद खुशी की बात है कि हर वर्ग और जाति के लोग हमारे साथ जुड़ते जा रहे हैं।(Mahendra Singh)

एमपी के दौरे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, इंदौर एयरपोर्ट पर राज्यपाल और सीएम मोहन यादव ने किया स्वागत

“जन हितैषी फैसले लेते रहेंगे पीएम मोदी”

वहीं, वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर भी बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ने प्रतिक्रिया दी।  उन्होंने कहा कि मैं पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं।लंबे समय से भारत के लोगों और विभिन्न राजनीतिक दलों की इच्छा थी वन नेशन-वन इलेक्शन लागू हो, वो आज पूरा हो गया। बीजेपी प्रदेश प्रभारी ने कहा कि पीएम मोदी लगातार इस तरह के जन हितैषी फैसले लेते रहेंगे।