नए साल में मध्यप्रदेश को हर दिन नई सौगातें मिल रही हैं. मध्य प्रदेश में अब, पुलिस थानों और चौकियों की सीमाएं नए सिरे से तय की जाएंगी. साल 2010 में सीमाओं का निर्धारण किया गया था. इसके बाद 14 साल बाद  2024 में नए सिरे से सीमाओं का पुनः विस्तार किया जाएगा.इसमें कई चीजें महत्वपूर्ण होने वाली हैं. जानने के लिए पढे़ पूरी खबर….

 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के फ़ैसले के बाद आदेश जारी

 

सीएम मोहन यादव ने एक के बाद एक फैसले लेकर सबको सरप्राइज किया है अब सीएम मोहन यादव ने प्रदेशभर में थानों और चौकियों की सीमाओं को लेकर आदेश जारी किए हैं, जिसमें  सभी जिलों के कलेक्टर, एसपी को 31 जनवरी के पहले यह काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं. फरवरी में सीमाओं के संबंध में राजपत्र में अधिसूचना जारी क

रने की तैयारी है. अधिसूचना के साथ ही नई सीमाएं प्रभावी हो जाएंगी.

 

 

सीमा निर्धारण जनसंख्या के आधार पर

थानों की सीमाओं का निर्धारण मुख्य रूप से वहां की जनसंख्या के आधार पर किया जाता है. साथ ही यह भी देखा जाता है कि उस क्षेत्र में अपराध कितने घटित हो रहे हैं.

 

पुनर्गठन में गांव और कस्बों को महत्व

सीमाओं के पुनर्गठन में यह भी ध्यान रखा जाएगा कि दूर गांव या कस्बे को उनके नजदीक के थाने में जोड़ा जाए, जिससे लोगों को आने-जाने में सुविधा रहे.

 

गृह विभाग ने जारी किए आदेश

खरगोन में मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश के बाद गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं.