भोपाल। प्रदेश के मदरसों में गैर मुस्लिम बच्चों की धार्मिक शिक्षा को लेकर सियासत जारी है। मामले को लेकर जहां कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला है वहीं बीजेपी ने भी पलटवार करते हुए कहा कि- कांग्रेस ने 70 सालों में कुछ नहीं किया है।(Madarsa New Rules)

‘सरकार की नाकामी के कारण मदरसे में पढ़ रहे हिंदू बच्चे’

दरअसल, पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने कहा कि- हिंदू बच्चे सरकार की नाकामी के कारण मदरसे में पढ़ने के लिए मजबूर हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि 20 साल से मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार है, लेकिन कोई सुविधा नहीं दी गई इसलिए हिंदू बच्चों ने मदरसों में एडमिशन लिया है। आज गांव-गांव में स्कूल होता तो ये स्थिति नहीं बनती।(Madarsa New Rules)

मदरसों को अनुदान देने की जरूरत नहीं

वहीं, बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने स्कूल शिक्षा विभाग के फैसले का स्वागत किया। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को बधाई भी दी। बीजेपी विधायक ने कहा कि मैं सरकार से मांग कर रहा हूं कि, जिन मदरसों में धार्मिक शिक्षा दी जा रही हैं, उनको ना तो सरकारी जमीन दी जाए और बल्कि मदरसों पर कार्रवाई की जाए। अनुदान देने की भी कोई जरूरत नहीं है। कांग्रेस की बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी हैं, 70 साल में कुछ नहीं किया। मोदी सरकार का धन्यवाद, जो हर जिले में स्कूल खोल रही।(Madarsa New Rules)

छत्तीसगढ़ को रेलवे बोर्ड का बड़ा तोहफा, दो नई रेल लाइन के फाइनल सर्वे को मंजूरी

‘गैर मुस्लिम बच्चों को शिक्षा देने वाले मदरसे बंद करवाएंगे’

मामले पर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि- दूसरे धर्म के बच्चों को दूसरे धर्म की पढ़ाई क्यों करवाई जा रही है, यह नैतिक रूप से भी गलत है और कानूनन भी गलत है। कांग्रेस सरकार के फैसले का विरोध कर रही है। इसमें उसकी तुष्टिकरण की मानसिकता साफ झलक रही है। सरकार ने सही फैसला लिया है, गैर मुस्लिम बच्चों को ऐसी शिक्षा देने वाले मदरसे बंद करवाएंगे।