राजगढ़। आज के दौर में वफादारी महज़ एक शब्द बनकर रह गई है। जिसका इस्तेमाल भले ही इंसान दिनभर करता हो, लेकिन उसपर अमल नाम मात्र को ही किया जाता है। यही वजह है कि अब इंसान से ज्यादा कुत्ते पर भरोसा करने का उदाहरण दिया जाता है। हम आज कुत्ते का जिक्र इसलिए कर रहे हैं क्योंकि मध्य प्रदेश के राजगढ़ में एक कुत्ते ने रोटी खिलाने वाले व्यक्ति की मौत पर मुक्तिधाम तक जाकर, न सिर्फ वफादारी का परिचय दिया, बल्कि रोटी की कीमत भी बता डाली। उसने ये बताया कि इंसान को रोटी देने वाले व्यक्ति के प्रति कितना वफादार होना चाहिए। एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।(Loyalty)

राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित थे के.के. नागर

बता दें कि शहर निवासी राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित केके नागर का गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात में लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया। जिसके बाद उनका हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार राजगढ़ शहर के मुक्तिधाम में किया गया। लेकिन उनके अंतिम संस्कार से पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खिया बटोर रहा है, जिसमें एक कुत्ता (Loyalty) उनके अंतिम यात्रा के शव वाहन के पीछे-पीछे उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होकर मुक्तिधाम तक जा पहुंचा।

ऐसे ‘बौद्ध भिक्षु’ जिनको शांति के लिए मिला नोबेल, 2011 में खुद को किया रिटायर

शव वाहन के पीछे दैड़ता हुआ पहुंचा मुक्तिधाम

दरअसल, केके नागर की अंतिम यात्रा के लिए जा रहे शव वाहन के पीछे-पीछे दौड़ लगा रहे इस कुत्ते को नागर रोजाना ही रोटियां डालते थे। लेकिन गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात नागर इस दुनिया को अलविदा कह गए। उनके परिजन जब उनकी शव यात्रा वाहन के माध्यम से मुक्तिधाम तक ले जाने लगे। उसी दौरान एक कुत्ता (Loyalty) भी उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुआ और उनके शव यात्रा के वाहन के पीछे-पीछे दौड़ते हुए मुक्तिधाम तक जा पहुंचा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसको देखकर लोग कुत्ते की वफादारी की चर्चा कर रहे हैं।