जबलपुर। मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर से लव जिहाद का मामला सामने आया है। जहां मोहम्मद हुसैन नाम के लड़के ने अपना नाम राहुल बताकर एक युवती से दोस्ती की। दोनों की पहचान मेट्रोमोनियल साइट के जरिए हुई थी। आरोपी ने शादी के बायोडाटा में अपने नाम और धर्म छिपाया था। जिससे युवती भ्रमित हो गई और आरोपी से बातचीत शुरू कर दी। (Love Jihad in Jabalpur)
आरोपी युवक की बातों में आकर युवती उससे मिलने होटल चली गई। जहां शादी का झांसा देकर युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। जब युवती ने उससे शादी करने के बारे में कहा तो वह उसे डराने-धमकाने लगा। इस बीच आरोपी की सच्चाई युवती के सामने आ गई। (Love Jihad in Jabalpur)
इसके बाद पीड़िता शहर के लार्डगंज थाने पहुंची और आरोपी मोहम्मद हुसैन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पर रेप, धमकाने और एससी-एसटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया।
मेट्रोमोनियल साइट पर हुई थी पहचान
37 वर्षीय युवती ने शादी के लिए युवक की तलाश के लिए एक मेट्रोमोनियल साइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया। जिसमें उसने अपना विवरण अपलोड किया। कुछ समय बाद राहुल नाम के एक युवक ने साइट पर युवती की प्रोफाइल पर रुचि प्रदर्शित की, जिसे युवती ने स्वीकार कर लिया। इसके बाद दोनों के बीच मेट्रोमोनियम साइट पर चैट होने लगी। कुछ दिन बाद दोनों के बीच फोन नंबरों का आदान-प्रदान हो गया फिर वो फोन पर बात करने लगे।
राजधानी में चल रहा धर्मांतरण का खेल..! बजरंग दल ने लगाया आरोप, ईसाई धर्म की सभा मे किया जमकर हंगामा
रेस्टोरेंट में हुई थी पहली मुलाकात
लगभग एक साल तक दोनों फोन पर ही बातचीत करते रहे। दोनों शादी के लिए राजी थे। युवक-युवती पहली बार शहर के एक रेस्टोरेंट में मिले। इस दौरान शादी को लेकर अंतिम सहमति भी वहीं व्यक्त की। दोनों ने विवाह की बात को आगे बढ़ाने के लिए स्वजन से बातचीत की भी तैयारी की।
लॉज में बुलाकर किया दुष्कर्म
युवक ने बातचीत करने के बहाने से युवक ने 22 सितंबर को युवती को दर्पण लाज में मिलने बुलाया। इस दौरान उसने उनके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद युवक ने धीरे-धीरे उससे बातचीत करना कम कर दिया। युवती के विवाह की बात करने पर वह टालने लगा।
सच्चाई सामने आने पर उड़े होश
युवक के बदले व्यवहार से युवती परेशान रहने लगी। एक दिन उसने फोन पर बातचीत के दौरान युवक से जल्दी शादी करने की जिद की। जिस पर युवक ने गुस्से में आकर उसे अपशब्द कहे। जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर उसे अपमानित किया।
इस दौरान आरोपी युवक ने उसे अपना सही धर्म एवं नाम बताए, जिन्हें सुनकर युवती के होश उड़ गए। उसने जब युवक के बारे में और जानकारी जुटाई तो उसे अपने साथ हुए धोखे का पता चला। युवती की शिकायत के बाद अब पुलिस आरोपी युवक के बारे में जानकारी जुटा रही है। उसका घर एवं अन्य विवरण पता लगाने की कोशिश की जा रही है।