भोपाल। मध्यप्रदेश (Lokpath app launched) में अब खराब सड़कों और गड्ढों से किसी को परेशान नहीं होना पड़ेगा। मध्यप्रदेश सरकार की ओर से इस समस्या के निदान के लिए नई पहल की गई है। जिसके तहत आज (2 जुलाई) से एक ऐप लॉन्च की गई है, जिसके जरिए एमपी के लोग खराब सड़कों की शिकायत कर सकेंगे। लोकपथ नाम की इस ऐप को आज सीएम डॉ. मोहन यादव द्वारा लॉन्च किया गया। इसके साथ ही ये एप एक्टिव हो गया है।
MP Cabinet Meeting : इनकम टैक्स से लेकर गौवंश की सुरक्षा तक, मोहन कैबिनेट ने लिए अहम फैसले
एक क्लिक से कर सकेंगे शिकायत
प्रदेश के लोग अब लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की सड़कों पर आए गड्ढों की फोटो खींचकर (Lokpath app launched) उनकी शिकायत कर सकेंगे। विभाग द्वारा तैयार ‘लोकपथ मोबाइल एप’ के माध्यम से न सिर्फ गड्ढों की जल्दी मरम्मत की जाएगी। बल्कि इससे राज्य के नागरिकों की भागीदारी के साथ उनका भरोसा भी विभाग पर बढ़ेगा।
इस एप की खूबी है कि इसमें खींची हुई फोटो को अपलोड करने के उपरांत जियो टैगिंग के जरिये डायरेक्ट संबंधित इंजीनियर और उनके आला अधिकारी के पास पहुंच जाएगा। इसके बाद खराब हुई सड़क की मरम्मत समय सीमा में सुधार करने की जिम्मेदारी संबंधित इंजीनियर की होगी। यदि समय सीमा के भीतर सड़क को दुरुस्त नहीं किया गया तो इंजीनियर के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
भोजशाला का सर्वे हुआ पूरा, ASI आज हाईकोर्ट को सौंपेगा रिपोर्ट, मुस्लिम पक्ष पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
ऐसे कर सकेंगे शिकायत
- सबसे पहले लोक निर्माण विभाग की वेबसाइट www.mppwd.gov.in पर जाकर एप डाउनलोड करें। फिर एप को ओपन करें। यदि अकाउंट नहीं है तो साइन अप करके अपना अकाउंट बनाए।
- एप के अंदर फोटो क्लिक करने वाले ऑप्शन का चयन करें और गड्ढों की स्पष्ट फोटो खींचे।
- क्लिक की गई फोटो को जीपीएस लोकेशन के साथ अपलोड करें। यह फोटो और लोकेशन डायरेक्ट संबंधित इंजीनियर के पास जाएगी।
- कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी को सूचना मिलने के बाद उसके द्वारा सड़क की मरम्मत की जाएगी।
- गड्ढों की मरम्मत तय समय सीमा में होने के बाद संबंधित इंजीनियर मरम्मत का फोटो फिर से मोबाइल एप से अपलोड करेगा। इसकी सूचना फोटो शिकायतकर्ता को भी मिलेगी। यदि सूचना गलत साबित हुई तो शिकायत करने वाला शख्स इसकी रिपोर्ट कर सकेगा।
- वहीं, यदि इंजीनियर द्वारा तय समयसीमा में मरम्मत का कार्य नहीं किया गया तो उस पर एक्शन लिया जाएगा।