भोपाल। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को 13 में वोटिंग होनी है। इसे लेकर हाई-वोल्टेज प्रचार अभियान बुधवार शाम को थम गया। कल यानी 26 अप्रैल को मध्यप्रदेश की भी 6 सीटों पर मतदान होने हैं वहीं छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव सीट पर मतदान किया जाएगा। मध्यप्रदेश की टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद सीटों पर मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करने पहुंचेंगे। मतदाताओं की सुविधाओं का भी ध्यान रखते हुए मतदान केंद्रों पर पानी आदि की व्यवस्था की गई है। मतदान के लिए सभी तरह की तैयारियां कर ली गई हैं। वहीं पुलिस—प्रशासन शांतिपूर्ण मतदान के लिए पूरी तरह मुस्तैद है।
26 अप्रैल को इन सीटों पर है मतदान
असम – करीमगंज, सिलचर, नवगोंग
बिहार- किशनगंज, कटिहार,पूर्णिया,भागलपुर
कर्नाटक – हसन, मांड्या, मैसूर, बैंगलोर ग्रामीण, बैंगलोर उत्तर, बैंगलोर सेंट्रल, बैंगलोर दक्षिण
केरल – वायनाड, त्रिशूर, पथानामथिट्टा, अटिंगल, तिरुवनंतपुरम
महाराष्ट्र – अमरावती, नांदेड़
राजस्थान – अजमेर, जोधपुर, जालौर, कोटा
उत्तर प्रदेश – मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, मथुरा
पश्चिम बंगाल – दार्जिलिंग, बालुरघाट
इन सीटों पर सबकी नजर
बता दें कि केरल की वायनाड सीट पर राहुल गांधी का मुकाबला एनी राजा (सीपीआई) और के सुरेंद्रन (बीजेपी) से होगा। तिरुवनंतपुरम में, शशि थरूर (कांग्रेस) लगातार चौथी बार सीट जीतने के लिए केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर (भाजपा) के खिलाफ मैदान में उतरे हैं। हेमा मालिनी मथुरा से फिर से चुनाव लड़ रही हैं और अरुण गोविल (रामनंद सागर की रामायण में भगवान राम के किरदार निभाया) मेरठ से चुनाव लड़ रहे हैं।