रायपुर। छत्तीसगढ़ में देश का पहला लिथियम माइन्स स्थापित होने जा रहा है। इसके लिए केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। इतना ही नहीं इसके लिए नीलामी की प्रक्रिया भी लगभग पूरी हो चुकी है। यह जानकारी प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने दी। उन्होंने बताया कि, कोरबा जिले के कटघोरा इलाके में लगभग ढाई सौ हेक्टेयर क्षेत्र में लिथियम का भंडार मिला है।(Lithium Mines)
बस्तर में जल्द उत्खनन प्रक्रिया शुरू होने की संभावना
कैबिनेट मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने बताया कि, बस्तर क्षेत्र में भी सर्वेक्षण के दौरान लिथियम का भंडार मिला है। वहां भी जल्द ही उसके उत्खनन की प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है।(Lithium Mines)
लिथियम उत्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा छत्तीसगढ़
उन्होंने कहा कि, कटघोरा में लिथियम माइन्स शुरू होने से छत्तीसगढ़ देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो जाएगा। माइन्स में काम शुरू होने के साथ ही हमारा राज्य लिथियम उत्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।(Lithium Mines)
लहसुन को लेकर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, 9 साल पुराने विवाद को किया दूर
चुनिंदा स्थानों में शामिल हुआ छत्तीसगढ़
बता दें कि, लिथियम एक महत्वपूर्ण धातु है, जिसका इस्तेमाल मोबाइल की बैटरी और अन्य महत्वपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए बैटरी बनाने में होता है। विश्व में मात्र 5-6 स्थानों पर ही लिथियम का भंडार पाया गया है। अब छत्तीसगढ़ भी उन चुनिंदा स्थानों में शामिल हो गया है जहां से लिथियम निकाला जाएगा।