भोपाल। प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की किस्त जल्द ही पात्र महिलाओं के खाते में आएगी। हर महीने की 10 तारीख को और कभी इससे पहले भी सरकार लाडली बहनों के खाते में 1250 रुपए की किस्त जारी करती है। क्योंकि नवंबर की 10 तारीख अब करीब आ रही है, ऐसे में जल्द महिलाओं के खाते में योजना की किस्त आ सकती है।(Ladli Behna Yojana)
सिंग्रामपुर से सीएम ने सिंगल क्लिक से भेजी थी राशि
दरअसल, प्रदेश में 1 करोड़ 29 लाख से ज्यादा महिलाएं लाडली बहना योजना का लाभ उठा रही हैं। पिछले महीने दमोह जिले के सिंग्रामपुर से सीएम मोहन यादव ने महिलाओं के खाते में 1574 करोड़ रुपए की राशि सिंगल क्लिक के जरिए भेजी थी।(Ladli Behna Yojana)
रक्षाबंधन में सीएम ने बहनों को तोहफा भी दिया था
रक्षा बंधन के समय में प्रदेश सरकार द्वारा लाडली बहनों को 1250 रुपए की किस्त के साथ 250 रुपए अलग से दिए गए थे। इस बार लाडली बहना यह कयास लगाए हुई थीं कि दीपावली और छठ पूजा को देखते हुए किस्त जल्दी जारी की जा सकती है।(Ladli Behna Yojana)
महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुधारना मकसद
प्रदेश में लाडली बहना योजना की शुरुआत 5 मार्च 2023 को हुई थी। इस योजना का मकसद प्रदेश की महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुधारने के साथ ही उनके पोषण और स्वास्थ्य में सुधार करना है। इसके जरिए परिवार में महिलाओं की भूमिका को मजबूत करना भी इस योजना का एक मकसद है।(Ladli Behna Yojana)
इंदौर के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि, देश के टॉप एयरपोर्ट्स की सूची में चौथे नंबर पहुंचा
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का लाभ ले रही महिलाओं को www.cmladlibahna.mp.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन की स्थिति को देखना होगा। इसे देखने के लिए आवेदन नंबर या सदस्य समग्र आईडी डालकर सबमिट करना होगा। इसके बाद समग्र आईडी से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आए, जिसे साइट पर डालना होगा। इसके बाद किस्त की जानकारी सामने आ जाएगी।