रायपुर। किरणदेव एक बार फिर छत्तीसगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष चुने गए हैं। राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने इसकी घोषणा की। देर रात रायपुर पहुंचे तावड़े का एयरपोर्ट पर किरणदेव ने स्वागत किया। बीती रात पार्टी के प्रदेश कार्यालय में अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया पूरी की गई। इसके लिए चुनाव अधिकारी बनाए गए खूबचंद पारख ने बताया कि 3 सेट में आए नामांकनों में किरणदेव का नाम था। (Kirandev Singh)
दावेदारों ने नहीं दिया नाम
धरमलाल कौशिक और नारायण चंदेलन बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। जब नामांकन की प्रोसेस शुरु हुई तो दोनों ही नेता मंच किरणदेव से हाथ मिलाते और बात करते नजर आए। उन्होंने अध्यक्ष पद के लिए अपने नाम ही आगे नहीं बढ़ाए। (Kirandev Singh)
वहीं एक बार फिर अध्यक्ष बनने पर किरण सिंहदेव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्र के सभी नेताओ का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुझे प्रदेश अध्यक्ष की दृष्टि से काम करने का दोबारा अवसर दिया है। पूर्व अध्यक्ष अरुण साव के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी है। जिसके बाद से महत्वूर्ण भूमिका के लिए मुझें चुना गया था। हमने एकजुटता के साथ सदस्यता अभियान समेत लोकसभा और उप चुनाव में जीत हासिल की है। हमने 60 लाख सदस्यों के लक्ष्य को स्वीकार कर उसे सफलतापूर्वक पूरा किया। हमने पूरी ऊर्जा के साथ अपने कार्यकाल में काम किया है।
Bijapur Naxal Encounter Update : मुठभेड़ को ढेर हुए 12 नक्सलियों के शव मिले, कोंडापल्ली पहुंची जवानों की टीम, घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार बरामद
क्यों मिला दोबारा मौका
करीब एक साल से अध्यक्ष के पद रहते हुए किरणदेव ने संगठन के कामों को पूरा किया। लोकसभा चुनाव के दौरान उनके नेतृत्व में बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा रहा। जिस बस्तर से वो विधायक हैं वहां से बीजेपी का सांसद बना।
किरणदेव के एक और अध्यक्ष बनने की प्रमुख वजह निकाय चुनाव भी हैं। दरअसल, आलाकमान संगठन के स्ट्रक्चर को फिलहाल डिस्टर्ब नहीं करना चाहते। इसके चलते उन्हें दोबारा पार्टी की कमान सौंपी गई है। इसके साथ ही पार्टी में किरणदेव का कोई खास विरोध या कार्यकर्ताओं में उन्हें लेकर नाराजगी नहीं है, इस कारण से भी किरणदेव को बदलने पर गौर नहीं किया गया।