खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन में शनिवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके नीचे बस बस में सवार कई लोग दब गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की सहायता से बस उल्टी बस को सीधा कर यात्रियों को बाहर निकाला। इस दर्दनाक हादसे में तीन महिलाओं और एक बच्चे की मौके पर मौत हो गई। (Khargone Road Accident)
मिली जानकारी के मुताबिक, जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर खंडवा बड़ोदरा राजमार्ग पर यह घटना हुई। जहां तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित हो कर पलट गई। इस भीषण हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 20 से अधिक यात्री घायल हो गए। (Khargone Road Accident )
श्रद्धालुओं से भरी थी बस
बस खरगोन से अलीराजपुर जा रही थी। सूचना पर सेगांव पुलिस और सेगांव तहसीलदार मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से घायलों को सेगांव अस्पताल और जिला अस्पताल पहुंचाया गया। एएसपी मनोहर सिंह बारिया के भी हादसा स्थल के लिए रवाना होने की खबर सामने आई है।
बताया जा रहा है कि बस श्रद्धालुओं से भरी थी। जो कि दमोह से नर्मदा परिक्रमा करने के लिए निकली थी। नर्मदापुरम, सिवनी से होते हुए अपने आगामी पड़ाव की ओर जा रही थी, इसी दौरान तेज स्पीड में होने की वजह से बस का बैलेंस बिगड़ गया और वह पलट गई।
Bhopal News : राजधानी में लगे ‘वक्फ बोर्ड हटाओ-भारत बचाओ’ के बैनर, मचा बवाल
बस कंडक्टर हिरासत में
मृतकों के नाम आरती पति धनिया चौहान उम्र 28 साल (निवासी – रणगांव डेब, जिला बड़वानी), वेदांत पिता भारत मण्डलोई उम्र 8 माह (निवासी गांव गोलवाडी, तहसील – सेगांव) हैं। बाकी दो मृतक महिलाओं के पहचान अभी नहीं हो पाई है। बस कंडक्टर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक घटना में 21 लोग घायल हुए हैं जिसमें 14 महिलाएं हैं। इनमें से गंभीर रूप से घायल हुए आठ लोगों को सेगांव से खरगोन जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
खरगोन एसपी धर्मराज मीणा ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सेगांव से करीब 500 मीटर दूर खंडवा वड़ोदरा मार्ग स्थित जिरातपुरा फाटे एक मोड़ पर निजी यात्री बस पलट गई। जेसीबी की मदद से बस को खड़ा किया गया और यात्रियों को बाहर निकाला गया। एसपी ने बताया कि मामले की पूरी जांच की जाएगी।