खरगौन। मध्यप्रदेश के खरगौन में बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसा (khargone road accident) हो गया। चितौड़गढ़-भुसावल हाईवे पर बस और ट्रक में टक्कर हो गई। भिड़त इतनी जोरदार थी कि बस पलट गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं 27 लोग घायल हो गए। घायलों में 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि इस दर्दनाक एक्सीडेंट में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है।
घटना की सूचना मिलते ही कसरावद पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बस (khargone road accident) में फंसे घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से स्थानीय व जिला अस्पताल भेजा गया। वहीं जो गंभीर रूप से घायल हुए हैं उन्हें इलाज के लिए इंदौर भेजा गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
Budhni By-Polls 2024 : कौन लेगा मामा की जगह? इन नामों की चल रही चर्चा
दो लोगों की मौके पर ही मौत
जानकारी के मुताबिक घटना सुबह 7 से साढ़े सात के बीच की है। बस खरगौन से इंदौर जा रही थी। तभी कसरावद और भेल गांव के बीच बस की भिड़ंत ट्रक से हो गई। जिसके बाद बस का कंट्रोल बिगड़ गया और वो अनियंत्रित होकर पलट गई।
ओवर स्पीड हादसे की वजह!
बस के पलटने के बाद चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से लोगों को बाहर निकाला। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग की एक टीम को भी घायलों की मदद के लिए मौके पर भेजा। बताया जा रहा है कि बस में अभी भी कुछ लोग फंसे हुए हैं। जिन्हें बाहर निकाला जा रहा है। वहीं पुलिस इस हादसे की वजह ट्रक और बस की ओवर स्पीड को मान रही है।
MP News : आकाशीय बिजली की चपटे में आए 5 लोग, 4 ने तोड़ा दम, एक की हालत गंभीर
केबिन में फंसा रहा ड्राइवर
बस और ट्रक की टक्कर कितनी भीषण थी इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि भिड़ंत के बाद ट्रक ड्राइवर काफी देर तक केबिन में ही फंसा रहा। पुलिस के आने के बाद उसे बाहर निकाला गया। जिसके बाद उसे खरगोन जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।