कटनी। कटनी जिले के हिरवारा गांव शनिवार देर रात जमकर हंगामा हुआ जो कि रविवार सुबह तक चलता रहा। यहां स्थित एक शराब दुकान के कर्मचारियों ने गांव के एक युवक के साथ मारपीट की। इससे गुस्साए गांव के लोग और महिलाओं ने अगले दिन रविवार को शराब दुकान पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। (Katni News)

CS Anurag Jain: अब गांवों में रात्रि विश्राम करते नजर आएंगे कलेक्टर्स, जल्द कॉन्फ्रेंस बुलाने वाले हैं मुख्य सचिव अनुराग जैन

धरने पर बैठे ग्रामीण

युवक के साथ मारपीट के विरोध में मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया और दुकान में तोड़फोड़ भी की। इसके साथ ही उन्होंने दुकान हटाने व एक्शन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाइश दी। मिली जानकारी के अनुसार, गोविंद पिता राजकुमार चक्रवर्ती शनिवार की रात को गांव की शराब दुकान गया था। जहां पर दुकान के कर्मचारियों से उसका किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद कर्मचारियों ने उसके साथ मारपीट कर दी।

बताया जा रहा है कि रात को ही मामले को शांत करा दिया गया था। लेकिन रविवार की सुबह गांव की कुछ महिलाएं और ग्रामीण शराब दुकान पर पहुंचे। लाठी रखे महिलाओं ने दुकान में तोड़फोड़ की और हटाने की मांग को लेकर सड़क किनारे धरने पर बैठ गईं। (Katni News)

आबकारी विभाग के अधिकारी भी पहुंचे

जानकारी मिलने पर एनकेजे थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से बात की। साथ ही उनसे विवाद करने की जगह थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराने को कहा। जिसके बाद ग्रामीण माने और शिकायत दर्ज कराने रवाना हुए। दूसरी ओर आबकारी विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। थाना प्रभारी नीरज दुबे ने बताया कि मामले में शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।