इंदौर। मंगलवार को राजस्थान के करौली में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां बस और कार की आमने-सामने की टक्कर में 3 महिलाओं समेत 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 बुरी तरह घायल हो गए। 5 की हालत बेहद गंभीर है, उनका करौली जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। (Karauli road accident )
इंदौर के रहने वाले थे मृतक
हादसा करौली-गंगापुर रोड पर सलेमपुर गांव के पास मंगलवार रात करीब 8 बजे हुआ। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। मरने वाले पांचों लोग कार में सवार थे। जो कि मध्यप्रदेश के इंदौर के रहने वाले थे। (Karauli road accident)
करौली पुलिस ने बताया कि इंदौर के रहने वाले नयन कुमार देशमुख (63) पुत्र भाल चंद्र देशमुख परिवार के साथ कार से कैलादेवी से गंगापुर की ओर जा रहे थे। वहीं दूसरी ओर से एक निजी बस करौली की ओर आ रही थी।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की जेल, 14 लाख का जुर्माना भी लगाया, जानें किस मामले में कोर्ट ने सुनाई सजा
चार की मौके पर हुई मौत
शाम करीब 8 बजे सलेमपुर गांव के पास स्थित एक प्राइवेट हॉस्टल के सामने कार बस से टकरा गई। कार और बस की इस आमने-सामने की टक्कर में कार सवार सभी पांचों लोगों की मौत हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और इसमें सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक घायल ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं, बस में सवार 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए। मौके पर चीख पुकार मच गई। जिसे सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी।
पूरा परिवार हुआ खत्म
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने ग्रामीणों के साथ पहुंचकर घायलों को बस से निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। कार सवार मृतकों के शव जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाए गए हैं। मृतकों की पहचान कार में रखे सामान से हुई। उनके नाम – नयन कुमार देशमुख (63) पुत्र भाल चंद्र देशमुख निवासी इंदौर, प्रीति भट्ट, मनस्वी देशमुख, खुश देशमुख और अनीता देशमुख के रूप में हुई है।
गंभीर रूप से घायल हुए लोगों के नाम घायलों में विनीत सिंहल (31) पुत्र गोपाल निवासी करौली, सलीम (42) पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी गंगापुर सिटी, नूरजहां (50) पत्नी सलीम निवासी गंगापुर सिटी, शिवराज लाल (44) पुत्र श्रीमोहन गुनेसरा और समय सिंह (21) पुत्र बद्री प्रसाद निवासी गनेसरा हैं।