भोपाल। अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले कालीचरण महाराज ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। एमपी की राजधानी भोपाल में उन्होंने नाथूराम गोडसे को महात्मा और गांधी जी को दुरात्मा कहा है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि यदि उद्देश्य अच्छा और नेक हो तो हत्या करना बुरी बात नहीं है। हत्या तो राम जी ने भी की थी। उनके इस बयान के बाद अब सियासी बवाल खड़ा हो सकता है। (Kalicharan Maharaj controversial statement)

बता दें कि 3 साल पहले छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी उन्होंने महात्मा गांधी पर अभद्र टिपण्णी की थी। जिसके बाद उन पर देशद्रोह लगा था और उन्हें जेल की सजा भी हुई थी। (Kalicharan Maharaj controversial statement)

‘रघुपति राघव राजाराम देश बचा गए नाथूराम’

कालीचरण महाराज मंगलवार को नीम करोली महाराज के 125वें जन्मोत्सव के अवसर पर भक्तमंडल के कार्यक्रम में शामिल होने भोपाल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने महात्मा गांधी पर विवादित टिप्पणी की, उन्होंने कहा, ‘नाथूराम गोडसे महात्मा थे और गांधी दुरात्मा थे। उद्देश्य अच्छा है तो हत्या करना बुरी बात नहीं है। राष्ट्रपिता जैसा कोई संवैधानिक पद नहीं है। रघुपति राघव राजाराम देश बचा गए नाथूराम। गांधीजी दुरात्मा थे और नाथूराम गोडसे महात्मा।’

Balaghat News : ‘ये मेरी है…नहीं ये मेरी है’, जब पत्नी के लिए पुलिस स्टेशन में भिड़ गए दो पति, फिर….

‘हिंदुओं से की 10 बच्चे पैदा करने की अपील’

कालीचरण महाराज ने हिंदुओं से ज्यादा बच्चे पैदा करने की पंडित धीरेंद्र शास्त्री की अपील का समर्थन करते हुए कहा कि हिंदुओं को 10 बच्चे पैदा करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने हिन्दुओं से एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि देश के सभी 94 करोड़ हिंदू एक साथ आएं। पाकिस्तान में जितना सम्मान हिदुओं का है, उतना ही मुस्लिमों को भारत में सम्मान मिलना चाहिए।

‘वर्ण व्यवस्था का खात्मा हो’

कालीचरण महाराज ने देश में वर्ण व्यवस्था को पूरी तरह खत्म करने की मांग की। उन्होंने कहा कि जन्म आधारित कोई वर्ण नहीं होना चाहिए। साथ ही स्कूलों में बच्चों की जाति लिखने पर रोक लगाई जाए।