रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पत्रकार मुकेश चंद्राकर मर्डर केस को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। चंद्राकर के हत्यारे को छत्तीसगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने मुख्य आरोपी रितेश चंद्राकर समेत 4 आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले को लेकर सभी से पूछताछ कर रही है। (journalist mukesh chandrakar murder case)

सेप्टिक टैंक में मिली थी लाश

बता दें कि एक जनवरी 2025 से लापता बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव 3 जनवरी की शाम सेप्टिक टैंक में मिली थी। मुकेश चंद्राकर के मोबाइल की आखिरी लोकेशन एक बाड़े में बने सेप्टिक टैंक में मिली थी, जिसे पुलिस ने तुड़वाया जिसमें मुकेश की लाश मिली थी। मुकेश के हत्यारों ने उनके शव को सेप्टिक टैंक में डाल दिया था और उसे ढक दिया था। घटना के सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी। वहीं अपने साथी की हत्या होने पर साथी पत्रकारों में आक्रोश नजर आ रहा है। (journalist mukesh chandrakar murder case)

‘कैलेंडर तो बदल गया है क्या आपने अपना पासवर्ड बदला या नहीं ?’ डिजिटल अरेस्ट से बचने के लिए इंदौर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

शरीर पर मिले चोट के निशान

पुलिस द्वारा किए गए पंचनामे में पत्रकार मुकेश चंद्राकर के शव पर कई जगहों पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। उनके सिर और माथे पर कुल्हाड़ी से गहरे घाव किए गए हैं। वहीं माथे पर कुल्हाड़ी के वार के निशान हैं। जांच में सामने आया है कि उनकी हत्या गला घोंटकर की गई है।

सीएम साय ने दिए थे अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश

सीएम विष्णुदेव साय ने पत्रकार मुकेश की हत्या पर शोक जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा बीजापुर के युवा और समर्पित पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का समाचार अत्यंत दु:खद और हृदयविदारक है। मुकेश जी का जाना पत्रकारिता जगत और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है।

इस घटना के अपराधी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने के निर्देश हमने दिए हैं।

कांग्रेस ने साधा था साय सरकार पर निशाना

मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर कांग्रेस ने साय सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने घटना पर गहरा शोक जताते हुए कहा कि ‘स्तब्ध हूं दुःखद है कि भाजपा राज में पत्रकारों को पत्रकारिता करने की कीमत अपनी जान से चुकानी पड़ रही है। 1 जनवरी से लापता हुए बस्तर के तेजतर्रार पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव आज सेप्टिक टैंक में मिला, जो कि बेहद डराने वाली खबर है। मुकेश ने ANI, NDTV, News 24 जैसे कई चैनलों में रहे और निर्भीक पत्रकारिता के लिए जाने जाते थे।’