भोपाल। झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर शंखनाद हो चुका है। बीजेपी के दिग्गज नेता लगातार चुनावी दौरा कर विपक्ष पर सियासी हमला कर रहे हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव आज झारखंड के पलामू जिले की पांकी विधानसभा में पहुंचे, जहां उन्होंने हेमंत सोरेन और कांग्रेस पर ‘रांची को कराची’ बनाने का आरोप लगाया। मोहन यादव ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों की वजह से हिन्दुओं की आबादी कम कराने का पाप किया गया है।(Jharkhand Election)

बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा

दरअसल, सीएम डॉ. मोहन यादव जनजातीय गौरव, ‘धरती आबा’ श्रद्धेय बिरसा मुंडा की पावन धरा झारखण्ड में पांकी विधानसभा क्षेत्र के तरहसी में पहुंचे थे। जहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी डॉ. शशिभूषण मेहता के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर बीजेपी को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने के लिए आशीर्वाद मांगा।(Jharkhand Election)

हेमंत सोरेन और कांग्रेस पर गंभीर आरोप

जनसभा को संबोधित करते हुए मोहन यादव ने कहा कि दुश्मन देश पाकिस्तान को याद करना पड़ेगा, जहां लूट, फरेब, धोखा और अत्याचार की बात होती है। हेमंत सोरेन और कांग्रेस ने मिलकर रांची को कराची बना दिया है। रांची के गौरव को लौटाना है, यह पाप हेमंत सोरेन और घमंडिया लोगों के खाते में आ रहा है।(Jharkhand Election)

‘7 फीसदी घट गई हिंदुओं की आबादी’

मोहन यदव ने कहा कि हिंदुओं की आबादी 7 फीसदी घट गई और मुस्लिमों की आबादी 4 फीसदी बढ़ गई। अगर आप सावधान नहीं हुए तो आपकी दिवाली, होली और कृष्ण जन्माष्टमी खतरे में आ जाएगी। दुनिया का कोई देश घुसपैठियों को बढ़ावा नहीं देता, लेकिन वोट की लालच में ये भूखे भेड़िए सपना देखते हैं कि आप आ जाओ, आपकी आबादी आ जाएगी। सिर्फ वोट देना।(Jharkhand Election)

‘कांग्रेस के मंत्री आलमगीर नहीं नोटगीर हैं’

इतना ही नहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि विदेश में कहीं भी कहो कि हम राम-कृष्ण की धरती से हैं तो विदेशी तुरंत समझ जाते हैं कि हिंदुस्तान से हैं।  कांग्रेस के मंत्री आलमगीर नहीं नोटगीर हैं। इन सबसे चुन-चुनकर बदला लेने का समय है। झारखंड में लोकतंत्र को पुनर्स्थापित करने का समय है।(Jharkhand Election)

‘जो राम का नहीं, किसी काम का नहीं’

सीएम ने आगे कहा कि जो राम के नहीं वो किसी काम के नहीं हैं। रामजी के दर्शन करने आज तक अयोध्या नहीं गए। रामजी का मंदिर बन गया अब कृष्णजी का मुस्कुराना बाकी है। जिस दिन बटन दबाओ तो इतनी जोर से बटन दबाना कि राहुल गांधी को वोट का तमाचा लगे।(Jharkhand Election)

कब्र से निकाला जाएगा शिवप्रसाद साहू का शव, दोबारा होगा पोस्टमार्टम, बेटी की याचिका पर MP हाई कोर्ट का बड़ा आदेश

सीएम ने कहा कि बीजेपी में मैं उदाहरण हूं। मेरे घर से कोई विधायक नहीं है, कोई सांसद नहीं। लेकिन मुझ जैसे सामान्य कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री बना दिया, ऐसी है बीजेपी। कृष्ण जी ने कंस को घर में घुसकर मारा। राम जी ने रावण को घर में घुसकर मारा। अत्याचारियों के खिलाफ यह हमारी संस्कृति है।(Jharkhand Election)