सीहोर। जिले में जयश्री गायत्री फूड्स कंपनी के कई ठिकानों पर ईओडब्ल्यू ने बुधवार सुबह ताबड़तोड़ छापेमारी की। दरअसल कंपनी के खिलाफ फर्जी तरीके से डेयरी प्रोडक्ट विदेश भेजने जैसी कई गंभीर शिकायतें हैं। जिसको लेकर कंपनी के एक दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर सर्चिंग की जा रही है।(Jayshree Gayatri Foods Raids)
16 जुलाई को प्रशासन ने कंपनी को करा दिया था बंद
बता दें कि, जयश्री गायत्री फूड्स कंपनी को जिला प्रशासन ने 16 जुलाई को मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आदेश पर बंद करा दिया था। जिसके बाद यहां बिजली कंपनी ने कनेक्शन काट दिया गया था। इससे उत्पादन बंद हो गया था। अब फैक्ट्री तब तक चालू नहीं होगी, जब तक प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की हरी झंडी नहीं मिल जाती। जयश्री गायत्री फूड्स कंपनी पर जिला प्रशासन द्वारा ये दूसरी बार कार्रवाई की गई।(Jayshree Gayatri Foods Raids)
केमिकल युक्त पानी से खेती बर्बाद होने की शिकायतें
फैक्ट्री चालू होने के बाद से ही यहां के किसान उद्योग से निकलने वाले केमिकल युक्त पानी से फसल खराब होने और आसपास के जल स्त्रोत का पानी दूषित होने की शिकायत करते आ रहे हैं। किसानों की शिकायत पर जिला प्रशासन ने पहले भी कई बार कार्रवाई की, लेकिन हर बार फैक्ट्री प्रबंधन बचता रहा है, लेकिन इस बार फिर से कलेक्टर प्रवीण सिंह से शिकायत हुई।(Jayshree Gayatri Foods Raids)
स्मार्ट सिटी में ‘हांफता विकास’, घटिया सामग्री से सड़कों का निर्माण, लोगों का जीना हुआ मुहाल !
जांच में फैक्ट्री का पानी मिला दोषित
नायब तहसीलदार सिद्धांत सिंगला, पटवारी आशीष शर्मा, पवन यादव ने कुछ दिन पहले उद्योग का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान राजस्व की टीम ने देखा कि उद्योग द्वारा अनुपचारित दूषित जल को पाइप के जरिए उद्योग के पीछे परिसर के बाहर भूमि पर निस्तारित किया जा रहा है। फैक्ट्री का दूषित जल पहले नाले और फिर सीवन नदी तक पहुंच रहा है। राजस्व की टीम ने इसके सैंपल भी जांच के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को भेजे, जिसकी जांच में काफी हानिकारक तत्व मिले।(Jayshree Gayatri Foods Raids)