रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सूबे में भाजपा सरकार के एक साल पूरे होने पर जनादेश परब कार्यक्रम आयोजित किया गया। साइंस कॉलेज ग्राउंड में हुए इस आयोजन में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह और सीएम विष्णुदेव साय के साथ कैबिनेट के अन्य मंत्री मौजूद रहे। इस दौरान जेपी नड्डा ने 1154 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। (Chhattisgarh News)
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) December 13, 2024
सीएम ने विपक्ष पर लगाया भ्रम फैलाने का आरोप
कार्यक्रम के दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने अपने संबोधन में कहा, विपक्ष महतारी वंदन योजना को बंद करने का भ्रम फैला रहा है। लेकिन जब तक प्रदेश में बीजेपी की सरकार है, इस योजना को बंद करने वाला कोई माई का लाल पैदा नहीं हो सकता। (Chhattisgarh News)
सीएम ने कहा कि पिछले साल साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित चुनावी रैली में भारी बारिश के बाद भी पीएम नरेंद्र मोदी जी को सुनने उमड़ा जनसैलाब इस बात का संकेत था कि प्रदेश की जनता बदलाव का मन बना चुकी है। मैं इस ऐतिहासिक विश्वास और समर्थन के लिए प्रदेश की जनता जनार्दन का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) December 13, 2024
‘अटल निर्माण वर्ष’ के रूप में मनाया जाएगा 2025
सीएम ने अपने संबोधन में आगे कहा कि आगामी वर्ष छत्तीसगढ़ के निर्माण के गौरवशाली 25 वर्षों का प्रतीक होगा। साथ ही, यह पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्मशताब्दी का विशेष अवसर भी है।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) December 13, 2024
इस ऐतिहासिक क्षण को स्मरणीय बनाने के लिए हमारी सरकार आगामी वर्ष को ‘अटल निर्माण वर्ष’ के रूप में घोषित करती है। इसी साथ उन्होंने कहा कि 3 दिसंबर से लेकर 13 दिसंबर तक यह जनादेश परब मनाया जाएगा। क्योंकि 3 दिसंबर को ही नतीजे आए थे और 13 दिसंबर को राज्य में भाजपा की सरकार बनी थी।
Sai सरकार का एक साल पूरा, CM ने पेश किया Report Card, ‘नक्सलवाद’ को लेकर किया बड़ा दावा
जेपी नड्डा बोले – कांग्रेस परजीवी पार्टी
वहीं, अपने संबोधन में जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस ऐसी पार्टी है जो परजीवी के जैसी है, जिसके साथ चिपकती है उसको भी सुखा कर देती है। उन्होंने आगे कहा कि आज आप लोग मूल्यांकन भी कीजिए, कि आपने किस पार्टी को किन नेताओं को सेवाओं का मौका दिया, उन्होंने आपके लिए क्या किया? प्रकाश का मजा तभी आता है जब अंधकार की त्रासदी तुम पहचानते हो, जब तक अंधकार नहीं जानोगे तब तक उजाले का मजा नहीं आएगा।
।#जनादेश_परब https://t.co/7zYAzM6EWo
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) December 13, 2024
…वरना अंधेरा आने में देर नही लगेगी
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, ‘जब मैं अंधकार की बात करता हूं तो याद करो 5 साल पहले इसी छत्तीसगढ़ में आकर राहुल गांधी ने कहा था कि कांग्रेस को तुम चुनाव जिताओगे और इधर 1-2-3-4 गिनते ही 72 हजार रुपए महिलाओं को मिल जाएंगे। ये 5 साल अंधकार में गए।’
अब यहां आपने विष्णु देव साय को मुख्यमंत्री के रूप में बैठाया। पहली कैबिनेट में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लागू कर दी और महतारी वंदन योजना की भी पहली किस्त देने की तैयारी कर दी। अब याद रखना अगर उजाले को संभाल कर नहीं रखोगे तो अंधेरा आने में देर नहीं लगती।
उन्होंने कांग्रेस पर जनता को भ्रमित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे बरगला रहे हैं कि यह महतारी वंदन योजना अब नहीं चलेगी, मैं उनको यह जवाब देना चाहता हूं की महतारी वंदन योजना तो चलती रहेगी लेकिन कांग्रेस का खोटा सिक्का अब नहीं चलेगा। कांग्रेस का भविष्य बंद हो जाएगा यह बात पक्की है।