जगदलपुर। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अमर जवान शहीद परिसर के माटालोना हॉल में शहीद के परिवारों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आप सभी उन वीर सैनिकों के परिवार के सदस्य हैं, जिन्होंने लोकतंत्र की रक्षा के लिए बलिदान दिया है।(Jagdalpur)

‘जवानों का त्याग और बलिदान सबके लिए प्रेरणा स्रोत’

डिप्टी सीएम ने कहा कि देश की रक्षा के लिए किए गए आपके परिवार के इस त्याग और बलिदान को हम सभी बार-बार प्रणाम करते हैं। आपका यह त्याग और बलिदान हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने बताया कि ऐसे में सरकार ने फैसला लिया है कि हर माह के दूसरे बुधवार को हर रेंज के आईजी शहीद परिवारों की समस्याओं को सुनेंगे। इसके साथ ही डीजीपी से भी उसी दिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की जा सकेगी।(Jagdalpur)

गर्भवती गाय पर ‘हैवानियत’ भरा हमला, तड़प-तड़प कर हुई ‘इंसानियत’ की मौत

नक्सल पीड़ित परिजनों से हाल-चाल भी पूछा

इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने अमर वाटिका में अमर जवान स्मारक में पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया। परिसर में नक्सल पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल भी पूछा। कार्यक्रम में विधायक विनायक गोयल, महापौर सफीरा साहू, कमिश्नर डोमन सिंह, आईजी सुंदरराज पी., कलेक्टर विजय दयाराम के., पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा आदि मौजूद रहे।