जबलपुर। मास्टर साब स्कूल में आकर बस सोते रहते हैं…नहीं..ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि ये शब्द उन तस्वीरों के हैं जो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, साथ ही ये कहना है उन ग्रामीणों का जिनके बच्चे स्कूल में पढ़ने तो जाते हैं लेकिन मास्टर साब के सोने की वजह से उनकी शिक्षा का ककाहरा पूरा नहीं हो पा रहा है।(Jabalpur Teacher)
आराम पसंद मास्टर साब हैं विनोद मांझी
ये कोई मामूली मास्टर साब नहीं हैं, ये आराम पसंद मास्टर साब हैं, जो कुर्सी पर बैठ कर नहीं सोते बल्कि स्कूल में लेटकर सोते हैं। मां-बाप बड़ी उम्मीदों से जो बस्ता बच्चों के कंधों पर टांगकर स्कूल भेजते हैं, वो बस्ता ही स्कूल में आकर मास्टर साब का तकिया बन जाता है।(Jabalpur Teacher)
बच्चों के बैग को बनाया तकिया
जिले के मझौली तहसील स्थित प्राथमिक स्कूल नंदग्राम में शिक्षक विनोद मांझी कक्षा में बच्चों के बैग को तकिया बनाकर सो गया। जिसका वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि टीचर अपने कपड़े उतारकर क्लास में चैन की नींद सो रहा है। क्लास में बच्चों के बैग तो हैं, लेकिन छात्र दिखाई नहीं दे रहे हैं।(Jabalpur Teacher)
नोटिस के जवाब दी ये सफाई
वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा अधिकारी ने टीचर विनोद मांझी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। हालांकि, वीडियो के संबंध में शिक्षक ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि उसकी तबीयत खराब थी। इसलिए वह सो गया था। वहीं बीईओ का कहना है कि इससे पहले भी विनोद मांझी के खिलाफ शिकायतें आ चुकी हैं।(Jabalpur Teacher)
“धारा 370 और 35 A की वापसी का प्रस्ताव लाना दुर्भाग्यपूर्ण”, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बोले वीडी शर्मा
जानकारी के मुताबिक, विनोद मांझी प्राथमिक शाला नंदग्राम में पदस्थ है। बुधवार को स्कूल आए शिक्षक मांझी ने बच्चों को पढ़ाने के बजाय उन्हें खेलने के लिए कहा और खुद कक्षा में आराम करने लगा। विनोद ने अपनी शर्ट उतारकर छात्रों के स्कूली बैग को सिर के नीचे तकिए की तरह रखा। इतना ही नहीं कुछ बैग उसने पैरों के पास भी रखे थे।