जबलपुर। मैं फोटो दिखाऊं…परसों में यहां आकर खड़े होकर गई हूं, और तुम मुझसे झूठ बोल रहे हो, एक तमाचा खींचकर लगाऊंगी तुमको.. इस समय यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जो नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. गीता गुईन का बताया जा रहा है। ऐसा क्यों कहां डीन ने पढ़िए पूरी खबर
जानिए आखिर क्या है मामला
वीडियो में सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज की डीन एक व्यक्ति को डांटते हुए कह रही है कि मैदान में जितने जगह की अनुमति दी गई थी, उससे ज्यादा ली गई और वो भी झूठ बोलकर।
विवाद की ये थी वजह
दरअसल मेडिकल कॉलेज के दद्दा मैदान में गरीब बच्चों के लिए फन फेस्टिवल मेले का आयोजन होना था। इसके लिए मेडिकल कॉलेज की डीन ने भोपाल से आई एक संस्था को 45 दिनों के लिए मैदान किराए पर दिया। बाद में पता चला कि सोशल वर्क के लिए जिस मैदान को लिया गया था, उसे व्यापार के लिए उपयोग किया जा रहा है। मेडिकल प्रशासन ने फन फेस्टिवल के लिए करीब 1000 फीट जगह दी थी। परंतु मेला आयोजकों ने 5000 फीट पर अपना टेंट गड़ा दिया।
निरीक्षण में ऐसे हुआ खुलासा
डीन डॉक्टर गीता गुईन जब मौके पर निरीक्षण करने पहुंची तो उन्होंने पाया की, आयोजकों को मना किया गया था कि जितनी अनुमति है, उतने ही जगह पर टेंट लगाना, इसके बावजूद भी मेला प्रबंधन ने जगह बढ़ा दी। इतना ही नहीं गरीब बच्चों के लिए लगाए जाने वाले मेले की आड़ में यहां पर बड़े-बड़े झूले लगा दिए, जिससे कि फन फेस्टिवल के नाम पर यहां 45 दिनों तक व्यापार चलाया जा सके और मेला में आने वाले लोगों से अच्छा-खासा पैसा कमाया जा सके ।
28 जनवरी रविवार को SDM पंकज श्रीवास्तव के साथ डीन डॉक्टर गीता गुईन जब दद्दा मैदान पहुंची और उन्होंने देखा कि पूरे मैदान में टेंट लगाए जा रहे है तो वो नाराज हो गई, और कर्मचारियों को जमकर फटकार भी लगाई। एक कर्मचारी जब डीन से बहस करने लगा तो उन्होंने कहा कि ज्यादा मत बोलो एक तमाचा खींचकर दूंगी । विवाद को देखते हुए फन फेस्टिवल मेले को प्रशासन ने निरस्त कर दिया।
अब देखना होगा की इस पूरे मामले पर क्या कुछ कार्रवाई की जाती है और क्या प्रशासन इस मामले में दखल देगा ।