इटारसी। पाटलिपुत्र सुपर एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच में उस समय दहशत का माहौल बन गया जब एक शातिर चोर घुसकर चाकूबाजी करने लगा। इस दौरान शातिर ने एक महिला यात्री का मंगलसूत्र भी झपट लिया। वह ट्रेन में चोरी करने का प्रयास कर रहा था तभी यात्रियों ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। जिसके बाद उसने खुद को चाकू मारना शुरू कर दिया। तभी वह मौका पाकर वो दूसरी बोगी में जाने के बाद लापता हो गया।(Itarsi News)
यात्रियों ने चोर का बनाया वीडियो
चोर के पकड़े जाने के दौरान का कुछ यात्रियों ने वीडियो बना लिया था। जिसके आधार पर अब जीआरपी बदमाश की तलाश में जुट गई है। वायरल वीडियो में बदमाश खुद को बेरोजगार बताकर नौटंकी करते कह रहा है कि काम नहीं हैं तो क्या करूं। 300 की नौकरी कैसे करूंगा। चोरी नहीं करें, तो क्या मर जाएं!(Itarsi News)
11 नवंबर की बताई जा रही वारदात
वहीं मामले पर जीआरपी थाना प्रभारी रामसनेही चौहान के मुताबिक यह वारदात 11 नवंबर की रात को इटारसी से गाड़ी रवाना होने के आधा घंटे बाद की है। वहीं वीडियो में नजर आ रहा है कि जब बदमाश को यात्रियों ने घेरकर पीटा तो वह कहने लगा कि उसके पास रोजी-रोटी, रोजगार नहीं है। इतना ही नहीं उसने कहा कि बहन की शादी करनी है। चोरी नहीं करें तो क्या मर जाएं। 300 की नौकरी पर क्या काम करूंगा। वह यह भी कह रहा है कि उसे पुलिस के हवाले मत करना।(Itarsi News)
भुसावल पहुंचने पर पीड़ित यात्री ने दर्ज कराई शिकायत
लूट के बाद ट्रेन के भुसावल पहुंचने पर पीड़ित यात्रियों ने जीआरपी थाने में मंगलसूत्र चोरी और चाकूबाजी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर डायरी बुधवार रात इटारसी जीआरपी को जांच के लिए भेजी। पुलिस के मुताबिक बदमाश ट्रेन में सवार यात्री राकेश जायसवाल का बैग चोरी कर जा रहा था। तभी यात्री की नींद खुलने पर शोर-शराबा हुआ। जिसके बाद कोच के अन्य यात्रियों ने उसे पकड़ा और पिटाई कर दी। इस बीच बदमाश ने अपने पास रखा चाकू निकाल खुद को मारना शुरू कर दिया, जिससे घबराए यात्री दूर हो गए। मौके पर पीड़ित यात्री राकेश जायसवाल, उसकी पत्नी, मां के घेरने पर बदमाश ने यात्री राकेश पर चाकू से हमला किया। जब बचाव के लिए उसकी मां आगे आई तो बदमाश ने उनके गले से सोने का मंगलसूत्र छीन लिया, इसके बाद वह भाग गया।(Itarsi News)
आरोपी की तलाश में जुटी जीआरपी
दरअसल, पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में पीड़ित राकेश जायसवाल अपनी मां, पत्नी, बच्चों के साथ पंडित दीनदयाल रेलवे स्टेशन से मुंबई की यात्रा कर रहे थे। ट्रेन के स्लीपर कोच एस 1 में उनका टिकट था। जायसवाल मुंबई धोबी घाट क्षेत्र में बेल्डिंग का काम करते हैं। यात्रियों से मिले वीडियो के आधार पर अब जीआरपी बदमाश की तलाशी कर रही है।(Itarsi News)
यमराज के घर में चोरों का धावा, मूर्ति और दानपेटी लेकर हुए फरार, CCTV में कैद हुई घटना
जानकारी के मुताबिक चोर ने विग पहन रखा। जब यात्रियों ने उसे घेरकर पकड़ा तो धक्का मुक्की के दौरान उसके एक यात्री ने उसे बाल पकड़कर खींचना चाहा, जिससे उसका विग निकलकर हाथ में आ गया। बोलचाल से बदमाश जबलपुर, सतना, प्रयागराज क्षेत्र का रहने वाला लग रहा है।