भोपाल। अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के मौके पर राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में विशेष राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में पहुंचे सीएम मोहन यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ ही डॉ. यादव ने बाघों पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारंभ कर अवलोकन भी किया।(International Tiger Day)

वनकर्मियों को सम्मानित किया

बता दें कि, प्रदेश में बाघों की संख्या 785 है, जो देश में सर्वाधिक है। इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान वन्य प्राणियों के संरक्षण में उल्लेखनीय काम करने वाले वनकर्मियों और अफसरों का सम्मान किया। प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री राम निवास रावत की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में वन राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान राज्यमंत्री कृष्णा गौर भी मौजूद रहीं।(International Tiger Day)

दिल्ली से लौटकर रात में बाढ़ कंट्रोल रूम पहुंचे सीएम, अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए निर्देश

बाघ संरक्षण को बढ़ावा देने की अपील

इस कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा – ‘विश्व बाघ दिवस’ की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। हम सभी जानते हैं कि मध्यप्रदेश ‘टाइगर स्टेट’ अर्थात भारत के अधिकांश बाघों का घर है। मध्यप्रदेश ने अपनी इस उपलब्धि से ईको-टूरिज्म की ओर तेजी से कदम बढ़ाए हैं। इसलिए हमारी जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है कि बाघों के संरक्षण को बढ़ावा दें, उनके प्राकृतिक आवासों की रक्षा करें और पर्यावरण संतुलन की दिशा में सदैव कार्य करते रहें।’ (International Tiger Day)