भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि 2025 के दृष्टि से निवेश का प्लान किया जा रहा है। कई हजार करोड़ के प्रस्ताव आए हैं। 6 रीजनल स्तर पर इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव (Industry Conclave) होंगे।
20 जुलाई को जबलपुर में कॉन्क्लेव
मुख्यमंत्री ने कहा कि 20 जुलाई को जबलपुर में कॉन्क्लेव (Industry Conclave) होगा। अगस्त में ग्वालियर में कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका, मलेशिया समेत विदेशी निवेश पर काम कर रहे हैं। प्रदेश में बिजली, पानी, लॉ एंड ऑर्डर अनुकूल है। हम निवेशकों से प्रोडक्ट यहीं बनाने की बात कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जबलपुर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 1500 निवेशकों के प्रस्ताव आए हैं। जिसमें ताईवान और मलेशिया के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। 70 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास होगा। जिसमें 1222 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है।
ग्वालियर और रीवा में भी होगा कॉन्क्लेव
सीएम मोहन यादव ने बताया कि सितंबर में ग्वालियर, अक्टूबर में रीवा में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (Industry Conclave) होगा। सरकार निवेशकों के लिए पॉजिटिव है। जो करेगा तो ठीक है, वरना दूसरी कंपनी आएंगी।10 में से 6 कंपनी आती हैं, बाकी चली जाती है ये तो होता है। आवासीय प्रोजेक्ट को लेकर भी मुख्यमंत्री ने कहा कि उसे भी प्रोत्साहित किया जा रहा है।
प्रदेश को मलेरिया के प्रकोप से राहत, 4.60 से घटकर 0.5 हुआ पॉजिटिव रेट, सीएम के निर्देश का दिखा असर
आईटी में बहुत संभावनाएं
सीएम ने कहा कि आईटी में बहुत संभावनाएं हैं। इसलिए बेंगलुरू, हैदराबाद जाने वाले हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रोजेक्ट नहीं लग रहे, उनसे जमीन वापस ली जा रही है। सीएम ने कहा कि युद्ध ग्रसित देश संभावना ढूंढ रहे हैं। जो कठिनाई आ रही हैं हम सीधे बात करेंगे।