इंदौर। शहर के कागदीपुरा इलाके की एक मस्जिद के ऊपर लगे पोस्टर को लेकर बवाल मच गया है। ‘गजवा-ए-हिंद’ जैसे पोस्टर को लेकर हिंद रक्षक संगठन ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई और पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। इससे पहले दीपावली के अगले दिन छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में पटाखा चलाने को लेकर भी दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ था।(Indore Poster)

विधायक पुत्र की आपत्ति पर हटा पोस्टर

हालांकि, विधायक मालिनी गौड़ के बेटे और हिंद रक्षक संगठन के संयोजक एकलव्य सिंह गौड़ के आपत्ति के बाद मुस्लिम समुदाय ने कल शाम को ही पोस्टर हटा दिया था।(Indore Poster)

गौड़ ने X पर शेयर किया पोस्टर

वहीं, एकलव्य गौड़ ने मस्जिद पर लगा पोस्टर अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर शेयर किया। उन्होंने लिखा कि इंदौर के कागदीपुरा क्षेत्र में एक मस्जिद पर लगाया गया ‘गजवा-ए-हिंद’ के आतंक को दर्शाता यह पोस्टर प्रशासन की शांति व्यवस्था को मुंह चिढ़ा रहा है। प्रशासन से निवेदन है तत्काल संज्ञान में लेकर दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई करें।(Indore Poster)

ये है गजवा-ए-हिंद का मतलब

गजवा-ए-हिंद में गजवा का अर्थ ‘इस्लाम को फैलाने के लिए की जाने वाली जंग’ होता है। इस युद्ध में शामिल इस्लामिक लड़ाकों को ‘गाजी’ कहा जाता है। मोटे तौर पर गजवा-ए-हिंद के मायने भारत में जंग के जरिए इस्लाम की स्थापना करने से है।(Indore Poster)

चोरी के आरोप में नाबालिग के पैर बांधे, उलटा लटकाया और फिर…,सज़ा को देखकर कांप जाएगी रूह

गजवा-ए-हिंद का मतलब भारतीय उपमहाद्वीप में रहने वाले काफिरों को जीतकर उन्हें मुस्लिम बनाने से है। दुनिया के इस हिस्से में रहने वाले लोगों के साथ युद्ध से है। आसान भाषा में समझें तो गजवा-ए-हिंद का मतलब जंग में भारत को जीतकर इसका इस्लामीकरण करने से है।