इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर के सांवेर में पुलिस ने सीमेंट मिक्सर में छिपाकर ले जाई जा रही करोड़ों का भांडाफोड़ किया है। खास बात यह है कि तस्करों ने अवैध शराब को दूसरे राज्य में ले जाने के लिए पुष्पा फिल्म का स्टाइल अपनाया जिससे कि वह पुलिस की नजरों से बच सकें। लेकिन पुलिस ने उनके मंसूबों पर पानी फेरते हुए अवैध शराब की इस बड़ी खेप को पकड़ लिया। (Indore News)

जानकारी के मुताबिक तस्कर 925 पेटियों में शराब को छिपाकर हरियाणा से महाराष्ट्र ले कर जा रहे थे। जिसकी कीमत 1.78 करोड़ रुपये बताई जा रही है। (Indore News)

Bhopal News : भोपाल में सनसनीखेज घटना, घर में जिंदा जले पति-पत्नी, पोटलियों में बांधकर ले जाए गए शव

चेंकिंग के दौरान पकड़ाया ट्रक

शनिवार की सुबह सांवेर एसडीओपी प्रशांत भदौरिया और थाना प्रभारी कमलसिंह गेहलोद की टीम द्वारा शिप्रा-सांवेर रोड पर आने-जाने वाले वाहनों की नाकेबंदी कर चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान उन्होंने एक सीमेंट मिक्सर ट्रक को रोका। पुलिस की टीम ने जब ड्राइवर से पूछताछ की तो वह घबराने लगा।

जिसके बाद पुलिस को उस पर शक हुआ और मिक्सर की अच्छी तरह से तलाशी ली तो उसमें 925 पेटी शराब मिली। जिसकी कीमत करीब पौने दो करोड़ है। पुलिस पूछताछ में ट्रक के ड्राइवर कमलेश पिता गंगाराम जाट (निवासी – राजस्थान) ने बताया कि वह पंजाब के अंबाला से शराब लेकर महाराष्ट्र के धुलिया जा रहा था। शराब किसकी है, इस बारे में उसने अभी कुछ भी नहीं बताया है। सांवेर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।