इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में भाजपा पार्षद के नाबालिग बेटे से मारपीट का वीडियो सामने आया है। घटना तीन दिन पहले की है। शनिवार को शहर के वार्ड नंबर 65 से बीजेपी पार्षद कमलेश कालरा के बेटे को बदमाशों ने पीटा था। इसके आरोप पार्षद और एमआईसी सदस्य जीतू यादव पर लग रहे हैं। (Indore News)
घर में घुसकर बदमाशों ने लड़के के कपड़े उतारवा दिए और फिर उसके साथ मारपीट की। इस दौरान पार्षद की मां और पत्नी के साथ भी उन्होंने बदसलूकी की। तोड़फोड़ की, यहां तक कि उन्होंने पार्षद की नेम प्लेट तक उखाड। इस दौरान पार्षद कालरा घर में मौजूद नहीं थे। उन्होंने इस गुंडागर्दी की शिकायत भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से की है। (Indore News)
पुलिस में की शिकायत
शनिवार की इस घटना का वीडियो मंगलवार को सामने आया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। एडिशनल डिप्टी कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि एमआईसी सदस्य जीतू यादव के लोगों ने पार्षद कमलेश कालरा के घर में घुसकर हमला किया था।
पुलिस ने बताया कि पार्षद कमलेश कालरा के बेटे दीपेश कालरा की शिकायत पर 30 से 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। पार्षद कमलेश कालरा ने आज इंदौर पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर जीतू यादव पर भी एफआईआर दर्ज करने की मांग की। पार्षद ने उन पर आरोप लगाते हुए कहा कि यदि कोई एक्शन नहीं लिया गया तो वे अपने परिवार के साथ सुसाइड कर लेगें।
दूसरी तरफ इस मामले को लेकर भाजपा शहर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने जीतू यादव और कमलेश कालरा को नोटिस जारी कर दिया है। वहीं इस घटना को लेकर सिंधी समाज ने आज दोपहर दो बजे तक बाजार बंद रखने का निर्णय लिय़ा है।
सीएम से की थी शिकायत
कमलेश कालरा ने अपने बेटे के साथ हुई मारपीट को लेकर दो दिन पहले सीएम मोहन यादव से शिकायत की थी। वह अपने परिवार के साथ सीएम से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने सीएम को घटना के बारे में बताया और न्याय की अपील की थी।
मुठभेड़ में रहते हैं सबसे आगे..माओवादियों को उन्हीं की भाषा में देते हैं करारा जबाव, जानिए कौन होते हैं DRG जवान?
ऐसे हुई विवाद की शुरूआत
विवाद की शुरुआत मारपीट की घटना से 10 दिन पहले से हुई थी, जिसका ऑडियो शुक्रवार को वायरल हुआ था। इस ऑडियो में पार्षद कमलेश कालरा निगमकर्मी यतींद्र यादव से अभद्रता से बात करते सुनाई दे रहे हैं। जानकारी के मुताबिक मामला जोन-12 की एक बिल्डिंग के निर्माण से जुड़ा है। इस बिल्डिंग पर यतींद्र अवैध निर्माण का नोटिस चस्पा करने गए।
जब ये बात कालरा को पता चली तो उन्होंने यतींद्र और अफसर राहुल सूर्यवंशी को कॉन्फ्रेंस कॉल पर लेकर भला-बुरा कहा। आरोप है कि उन्होंने उन्हें धमकाया भी। पार्षद कालरा ने शनिवार को ही बताया था कि इस मामले में मेरा और यतींद्र यादव का समझौता हो गया है।
कालरा ने कहा कि यतींद्र हमारे वार्ड में वसूली कर रहा था। मैंने उसे ऐसा करने से रोका तो उसने मुझे जीतू यादव के नाम से धमकी दी। इसके बाद शुक्रवार रात को जीतू यादव ने मुझे फोन पर धमकियां और गालियां भी दीं।