इंदौर। मध्यप्रदेश में नशे के खिलाफ लगातार हो रही कार्रवाई के बीच नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा दावा किया है। सोमवार को इंदौर में चार फ्लाई के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सीएम मोहन यादव से कहा, ‘इंदौर में नशे के कारोबार के तार राजस्थान के प्रतापगढ़ से जुड़े हैं। मुझे नाम भी पता है कि कौन लोग इस कारोबार के पीछे हैं।’ (Indore News)

उन्होंने कहा कि नशे की लत पर लगाम लगाने के लिए सबसे पहले ड्रग्स सप्लायर्स पर शिकंजा कसना होगा। ड्रग्स की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस को पहले से ज्यादा एक्टिव रहना होगा। मंत्री ने इस दौरान इंदौर पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाये। (Indore News)

MP में रेत के लिए नदियों पर निर्भरता होगी खत्म! एम-सेंड पॉलिसी में सब्सिडी देने की योजना बना रही सरकार

‘ये युवाओं को बर्बाद कर देंगे’

विजयवर्गीय ने सीएम डॉ. यादव से कहा- ‘आप मुख्यमंत्री भी हैं और इंदौर के प्रभारी मंत्री भी हैं। नशे के कारोबार पर नकेल के लिए आपको भोपाल से भी निर्देश जारी करना होंगे। भोपाल के अधिकारियों के माध्यम से राजस्थान पुलिस से संपर्क कर बड़ी कार्रवाई करनी होगी। अब तक आपने सिर्फ चोरों को पकड़ा है। इस कारोबार के चोरों की मां को भी पकड़िए। नहीं तो ये लोग इंदौर के युवाओं को बर्बाद कर देंगे।’ इस पर सीएम ने कहा कि नशे का कारोबार करने वालों को बख्शेंगे नहीं। पुलिस और प्रशासन को पूरी छूट है।

बता दें कि बीते एक सप्ताह में नशे की दो बड़ी खेप पकड़ी गई हैं। पहले राजधानी भोपाल के बगरोदा स्थित एक फैक्ट्री में एमडी ड्रग्स बनाने की सामग्री पकड़ी गई। इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत 1800 करोड़ रुपये बताई जा रहा है। इसके बाद झाबुआ में भी 168 करोड़ रुपये की एमडी ड्रग्स पकड़ी गई।